महराजगंज : सिंदुरिया थानाक्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर बीते शुक्रवार की सुबह चौराहे पर स्थित विद्या पॉलीक्लीनिक हॉस्पिटल के सामने सिंदुरिया ग्रामसभा के सड़क टोला निवाशी हरीलाल चौधरी का मृत शव रख परिजनों व ग्रामीणों ने किया हंगामा. परिजनों का आरोप है कि विद्या पॉलिक्लिनिक हॉस्पिटल के डॉ. सुधीर कुमार की लापरवाही से मरीज हरीलाल चौधरी की जान गई है. शव को हॉस्पिटल के सामने रख परिजनों व ग्रामीणों ने हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुधीर कुमार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की. मौके पर सिंदुरिया थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुँच परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे.

मृतक हरीलाल चौधरी की पत्नी व पुत्र ने बताया कि पैर पर छोटा सा फोड़ा हुआ था जिसका इलाज कराने हम लोग विद्या हॉस्पिटल पर लेकर आये. हॉस्पिटल में बैठे डॉ. सुधीर कुमार ने पैर का फोड़ा देख इंफेक्शन होने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि ये इंफेक्शन ठीक नही होगा इसका ऑपरेशन करना होगा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन कर ठीक करने की गारंटी ली जिसके बाद हरीलाल चौधरी व परिजन इलाज कराने को राजी हुए. डॉक्टर ने मरीज के पैर का ऑपरेशन किया, ऑपरेशन होने के बाद हरीलाल के पैर से लगातार रक्तस्राव होने लगा जो रुकने का नाम नही ले रहा था.

मृतक हरीलाल चौधरी के शव को अस्पताल के सामने रख कार्यवाही की मांग करते परिजन व ग्रामीण

डॉक्टर व हॉस्पिटल के स्टॉफ मरीज हरीलाल के पैर पर पट्टी पर पट्टी बांधने लगे लेकिन रक्तस्राव रुकने का नाम नही ले रहा था. डॉक्टर व हॉस्पिटल के स्टाफ़ क़रीब 7 से 8 घण्टे जीतोड़ मेहनत की लेकिन विफ़ल रहें. देर रात डॉक्टर ने मरीज की पट्टी कर घर भेज दिया. घर जाने के बाद मरीज के पैर से रक्तस्राव होना शुरू हो गया. शरीर से ज्यादा रक्तस्राव हों जाने के कारण 10 नवंबर की देर रात हरीलाल चौधरी का देहांत हो गया.

ये भी पढें : महराजगंज : डीएम के कड़े तेवरों से जिले में हलचल, 10 सचिवों पर गिरी गाज

मरीज का देहांत होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह हरिलाल चौधरी के शव को लेकर सिंदुरिया चौराहे पर स्थित विद्या पॉलिक्लिनिक हॉस्पिटल के सामने रख हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण हरिलाल चौधरी की मौत हुई है. वही परिजन व ग्रामीण हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुधीर कुमार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग पर तूल गए. मामले की सूचना पाकर सिंदुरिया थानाध्यक्ष नासिर हुसैन मय फोर्स पहुँच परिजनों को समझाने लगे लेकिन परिजन व ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.

ये भी पढें : सावधान! बिना हेल्मेट पहने चारपहिया वाहनों के भी हो रहे चालान

सिंदुरिया थानाध्यक्ष ने मामले को तूल पकड़ता देख अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. मामले की जानकारी होने पर सदर सीओ अजय सिंह चौहान व सदर एसडीएम मो. जसीम मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया व परिजनों को समझाया व शव को पोस्टमार्टम कर हॉस्पिटल व डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. सदर एसडीएम के आश्वासन पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढें : महराजगंज: विभागीय सेटिंग से बिना भूमि के ही डकारा पीएम आवास, अब कोर्ट के आदेश से खाली होगी कब्जा की गई भूमि-

इस संदर्भ में सिंदुरिया थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है व शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

You missed

error: Content is protected !!