महराजगंज महोत्सव की आज भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि किशन ने किया और मंच से महोत्सव आयोजन पर जिला प्रशासन को बहुत बधाई दिया.
एक्ससीलुसिव
सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व सांसद रवि किशन ने यूपीटीवी समाचार से एक्ससीलुसिव बातचीत की जिसमे उन्होंने सभी दर्शकों व पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए महोत्सव को लेकर उत्साहित नजर आए वहीँ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उन्हें हिमालय में शरण लेने और सत्संग करने की बात कही.
महराजगंज महोत्सव आज से शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन गोरखपुर के सांसद व सिनेमा जगत के जाने माने स्टार कलाकार रवि किशन ने किया. उनके साथ महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायकों सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से मंच सजा रहा इसके साथ ही दर्शकों का बड़ा जनसैलाब रवि किशन जी को सुनने के लिए नजर आया.
सांसद रवि किशन के मंच से सम्बोधन में उनकी मुख से शिव भक्ति सार बार-बार उछल रहे थे दर्शक भी उनके साथ हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे. रवि किशन जी की गम्भीर आवाज की जादू से लोग मोदी- मोदी के भी नारे लगाने लगे. दर्शकों की डिमांड पर रवि जी ने अपनी मशहूर डायलॉग ‘तकरार चलल बा त तकरार चली,ई महफ़िल के मजा हम तरीका से लेब” सुनाया. रवि किशन ने इस आयोजन के लिए महराजगंज जिला प्रशासन की जमकर तारीफ की उन्होंने एडीएम और डीएम डॉ सतेंद्र कुमार के कार्यों की सराहना की.
ये भी पढें- Maharajganj Mahotsav: सांसद व के.वि. रा. मंत्री का तोहफा, एक और स्टार आपके जनपद में बढ़ाएंगे महोत्सव की शोभा
वहीँ रवि किशन ने मंच से विपक्षियों पर भी निशान साधा उन्होंने कहा कि हमारे मोदी जी और योगी जी के सब बहुत नजर लगावत बा हो’ सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिंदगी झंड बा फिर काँहे के घमंड बा “. फिर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर भी उन्होंने जमकर वार किया.
महोत्सव के मैदान में लगे स्टॉल पर भी उन्होंने निरीक्षण किया, जहाँ एक स्कूली छात्र स्मोक हेलमेट बनाया था जिससे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले अगर हेलमेट लगाते हैं तो बाइक चालू ही नहीं होगी. मंच से छात्र की तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा बच्चे का शोध मौत के मुंह में जाने के रोकेगा.