पनियरा संवाददाता : राजेश यादव

महराजगंज : फरेंदा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बनकटी निवाशी मनोज कुमार ने फरेंदा थानाक्षेत्र के ही ग्रामसभा बजारडीह निवाशी कृष्ण कुमार गुप्ता पर हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है , साथ ही पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की.

 

ये भी पढ़ें : Maharajganj_Exclusive: सपा सरकार में पनपे ये शिक्षा माफिया गए जेल, पूरे खानदान से लेकर बूढ़े बाप, घरवाली और बाहरवाली को बना दिया था अध्यापक

ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भेजी गई धन राशि 

मनोज कुमार ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि फरेंदा थानाक्षेत्र के बजारडीह निवाशी कृष्ण कुमार गुप्ता ने सिद्धार्थनगर हास्पिटल में वार्ड बॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर 50,000.00 ( पचास हजार ) वसूला है. मनोज ने नौकरी के नाम पर दी गई 50,000 की धन राशि कृष्ण गुप्ता के मोबाइल नं0-9984576713 पर 27 मार्च को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भेजा है जिसका साक्ष्य मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Ground Report: हत्या के दस माह बाद आज फिर उठी चिंगारी, गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर में लगाई आग, मारपीट में 5 घायल

धन राशि मिलने के बाद बाद कृष्ण गुप्ता ने कहा की आपका काम एक से दो महीने में हो जायेगा लेकिन दो माह बीत जाने के बाद दर्जनों बार सम्पर्क किया गया लेकिन कृष्ण आज-कल करते हुए हिल्ला-हवाली करने लगा. नौकरी न लगने पर जब धनराशि की मांग की गई तो कृष्ण गुप्ता टाल-मटोल करने लगा.

ये भी पढ़ें : Maharajganj Mahotsav: युवा नेतृत्व ने बनाई थी रणनीति, उनके सपनों को लगे पँख अब उड़ने को है तैयार- Inside Mahotsav

थाने पर शिकायत पत्र देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही

अंतः प्रार्थी मनोज परेशान होकर फरेंदा थाने में बीते 20 जुलाई को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की.

लेकिन प्रार्थना पत्र देने के बाद भी फरेंदा थाने पर कोई कार्यवाही की आस नही दिखी , जिसके बाद मनोज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवही व धनराशि दिलाने की गुहार लगाई.

You missed

error: Content is protected !!