ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मस्टरोल व जाबकार्ड में बड़ी फर्जीवाड़ा कर शासकीय धन गबन करने का लगाया आरोप मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी महराजगंज, शिक़ायती और तहसील दिवस प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग

महराजगंज : पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा औरहिया के निवासी पारस ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी तहसील दिवस में शिकायती पत्र भेजकर ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मस्टरोल व जाबकार्ड में बड़ी फर्जीवाड़ा कर शासकीय धन गमन किये जाने के कार्य में धांधली करने का आरोप लगाया है. पारस ने मुख्यमंत्री महराजगंज जिलाधिकारी और तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र जिम्मदारों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग किया है.

ये भी पढ़िए : महराजगंज की युवती का गोरखपुर में गैंगरेप! आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल- खुलासा

पारस ने बताया कि विगत दिनों ग्राम पंचायत औरहियाँ, टोला रायपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा रायपुर गाँव से ग्रामसभा-अइबड़हवाँ माँ बामन्त के स्थान तक मिट्टी कार्य करवाकर किया गया भुगतान तथा दशरथ के खेत से अमहवाँ नाला तक मिट्टी कार्य करवाकर कराया गया, और फर्जीवाड़ा करके भुगतान कराया गया है.

 

ये भी पढ़िए : पॉलिटिकल स्टंट पर ही नहीं! ‘जनता’ पुलिस की बहादुरी पर भी लगाती है नारा ..जिंदाबाद.. जिंदाबाद..

आरोप है

1. जाब कार्ड सं0-358 चन्द्रकला पत्नी धुप खाता सं0-35775583911 (भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैजुडेहरा पनियरा इसी नाम से मस्टरोल भी भरा गया है जबकि भुगतान अन्य व्यक्ति शकुन्तला पत्नी देवेन्द्र ग्रामसभा – हरखपुरा खाता सं0-75055615470 (यू0पी0 बड़ौदा बैंक) शाखा-गांगी बाजार में किया गया है.

ये भी पढ़िए : Maharajganj: नगर पंचायत के जेई पर “आप” ने लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

2. जाब कार्ड सं0-553 संगीता पत्नी लल्लन खाता सं0-32501580686 (भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैजुडेहरा पनियरा में है तथा मस्टरोल इन्हीं के नाम से भरा गया है. जबकि भुगतान अन्य व्यक्ति सोनू पुत्र महातम खाता सं0-75114662903 (यू०पी० बड़ौदा बैंक) में भुगतान करा लिया गया है. जबकि सोनू नाबालिक है। जब से ये दोनों जाब कार्ड पंजीकृत हैं तभी से गलत तरीक से भुगतान रोजगार सेवक द्वारा कराया जा रहा है.
पनियरा खंड विकास अधिकारी डॉ सुशांत सिंह को ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही था आपके व्दारा जानकारी मिली है जांचकर उचित कार्रवाई होगी.

You missed

error: Content is protected !!