गिरिजानन्द शर्मा (रिपोर्टर)
घुघली, महराजगंज
महराजगंज: विकासखण्ड घुघली क्षेत्र के ग्राम महावन खोर उर्फ़ बडहरा में नहर पर बना पुल इस समय दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है. वर्तमान समय में पुल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है, जो किसी भी समय गिर सकता है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें महराजगंज: Google ने दिया फ्राड का नंबर, उसने पलक झपकते उड़ाए 6 लाख से ज्यादा रुपए
वर्तमान समय में पुल पर बना रेलिंग आधे से उपर टूट कर गिर चुका है तथा पुल के निचले हिस्से से भी जगह -जगह से लिन्टर टूटकर गिर रहे है. रेलिंग के टूटकर गिर जाने से अक्सर आने -जाने वाले लोग नहर में गिर जाते हैं। वर्तमान समय में मोटर साइकिल व साइकिल सवार अक्सर पुल के टूटे हुए रेलिंग के कारण नहर में गिरते रहते है जिससे उनको चोटें भी लगती रहती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल कि स्थिति ख़राब होने के कारण उनको हमेशा दुर्घटना होने का डर लगा रहता है कि कभी किसी के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाये. उन लोगों का यह भी कहना है यह इस गाँव में बना हुआ यह सबसे पुराना पुल है. कई बार ठेकेदारों द्वारा रेलिंग कि मरम्मत करायी गई, लेकिन वह एक से दो माह के भीतर बड़ी गाड़ियों के ठोकर लगने से गिर जाता है.
ये भी पढ़ें महराजगंज: विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे डीएम, 100 एकड़ में बनेगा बहुउद्देश्यीय हब