आए दिन हो रहे साइबर फ्राड से भयभीत एक खाताधारक ने गूगल से मदद लेनी चाही लेकिन गूगल पर भरोसा करना और मदद लेना उसे बड़ी भारी पड़ गया. फ्राड ने उनकी जीवन भर की जमा पूँजी एक चुटकी में गायब कर दिया. अब इस मामले की जाँच महराजगंज पुलिस की साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: युवा भाजपा नेता की मार्ग दुर्घटना, इलाज के दौरान हुई मौत , गमगीन हुई युवाओं की टोली
महराजगंज सिंदूरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति साइबर फ्राड का शिकार हो गए. उन्होंने अपने इंडियन बैंक के खाते की सुरक्षा व अन्य जानकारी के लिए गूगल की मदद ली. जहाँ उन्हें गूगल पर बैंक के असली काल सेंटर का नम्बर न मिलकर किसी फ्राड का नंबर मिला जिसपर उन्होंने अपने खाता से सम्बंधित सभी जानकारी फ्राड से साझा कर दिए.
ये भी पढ़ें- Maharajganj: 686 करोड़ी ड्रग माफिया का सम्पति कुर्क, डीएम के आदेश पर गोविंद गुप्ता की सम्पत्ति का बंटाधार
फ्राड ने खाताधारक के फोन में एक एप्प (ऐनी डेस्क) इनस्टॉल करा दिया जिससे फ्राड ने फोन को हैक कर लिया और उनके फोन में आये ओटीपी एवं अन्य माध्यमों से कुल 6 लाख 50 हजार रुपए उड़ा दिया.
खाताधारक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए आर्थिक धोखाधड़ी की सूचना दिया है. अब यह मामला महराजगंज पुलिस की साइबर क्राइम सेल जाँच कर रही है जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फ्राड से रिकवर कर लिया जाएगा.