महराजगंज: सिटिजन फोरम महाराजगंज की ओर से सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा में संसाधनों के न होने और नियम के विपरीत संचालित होने तथा एन एच ए आई द्वारा निर्मित हाईवे पर की गई गड़बड़ियों के संबंध में अध्यक्ष डॉ आरके मिश्र के नेतृत्व जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की.

ये भी पढें- Maharajganj: सिरफिरे आशिक़ ने नाबालिग छात्रा को उतारा मौत के घाट, लड़की को एकतरफा प्यार से था इनकार, आशिक ने कर दी हत्या 
सिटीजन फोरम ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि पडरौना से पीलीभीत के एन एच 730 पर सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के एस ओ पी के निर्देश और नियम के अंतर्गत ना होने की बात कही।जिलाधिकारी को फोरम में अवगत कराया कि नियमानुसार 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल प्लाजा नहीं होना चाहिए इस एनएच पर फरेंदा के पास छितही बुजुर्ग में बने टोल प्लाजा से सेमरा राजा की दूरी मात्र 47 किलोमीटर है तथा एस ओ पी के नियम के अंतर्गत सेमरा स्थित टोल प्लाजा पर यात्रियों के लिए शौचालय, रेस्ट रूम, टोचन वाहन, एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है, टोल प्लाजा के पांचवें लेन में ऊपर से 11000 वोल्ट की बिजली का तार है जिससे हमेशा खतरे की संभावना बनी रहती है।
फोरम ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि एन एच 730 पर परतावल से फरेंदा के बीच में तमाम गड़बड़ियां की गई हैं अनेक डायवर्जन बनाए गए हैं और त्रिमुहानी पुल के पुराने रेलिंग को तोड़कर सिर्फ रेलिंग बनाकर इसका पूर्ण भुगतान भी कर लिया गया है इन सारी कमियों पर जिलाधिकारी ने हायर अथॉरिटी को पत्र लिखकर इन गड़बड़ियों के जांच कराने की बात कही और जल्द ही फोरम और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करके प्रत्येक संसाधन को उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढें- Maharajganj: गरीबों के हक पर डाका! जिम्मेदारों की चुप्पी से सरकारी योजनाओं को लग रहा पलीता

इस दौरान उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन अग्रवाल महासचिव विमल कुमार पांडेय सचिव शमसुल हुदा खान मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र हरिकेश बहादुर सिंह हमीदुल्लाह खान डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव पशुपतिनाथ तिवारी राम प्रकाश गुप्त अंबरीश पटेल सुनील कुमार मिश्र गजेंद्र मणि त्रिपाठी रुपेश कुमार यादव महेंद्रानंद जयसवाल फोरम उपस्थित रहे.

You missed

error: Content is protected !!