महराजगंज : लेखपाल के मनमानी रवैये से परेशान ग्रामीणों में रोष. हिस्सा बनाने व पट्टा दिलाने के नाम हल्का लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप.
सिंदूरिया थानाक्षेत्र के मुजहना बुजुर्ग निवाशी बैधनाथ पटेल ने हल्का लेखपाल दीपाली सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत तीन वर्ष पूर्व पिता लंबी बीमारी से ग्रसित थे जिनका इलाज के दौरान देहांत हो गया. ऐसे में घर का मुखिया होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी मेरे सर पर है.
इसके अलावा घर चलाने के लिए आय का साधन न होने के कारण एक मात्र सहारा कृषि ही है. पिता की इलाज व देखभाल में घर की जमापूंजी खत्म होने के बाद कृषि करने के लिए धन की आवश्यकता है. जिसके कारण हम अपनी बहन – माँ के नाम से के0सी0सी0 कराने की सोच रहा था. के0सी0सी0 में हिस्सा प्रमाण पत्र लग रहा है जिसे बनवाने के लिए लेखपाल दीपाली सिंह से दर्जनों बार कह चुका हूं.
पीड़ित बैद्यनाथ ने आरोप लगाते हुए बताया कि हल्का लेखपाल दीपाली सिंह माँ – बहन का हिस्सा बनाने के लिए रिश्वत की मांग करने लगी. रिश्वत न देने पर पर लेखपाल साहिबा काम कर के से मना करते हुए हिल्लाहवाली करने लगी.
वही आज सिंदूरिया थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर हिस्सा बनाने के लिए समस्त कागजात लेकर मैं थाने पर पहुचा और हिस्सा बनाने के लिए हल्का लेखपाल दीपाली सिंह से निवेदन किया. निवेदन के दौरान ही आरोप है कि लेखपाल दीपाली सिंह ने मुझे देखते ही आग – बबूला हो गयी और मेरे प्रार्थना पत्र समेत सभी कागज़ात मेरे ऊपर फेंक दी.
वही दूसरा प्रकरण मुजहना बुजुर्ग ग्रामसभा के ही निवाशी ज्ञानेंद्र पासवान का है. पीड़ित ज्ञानेंद्र पासवान ने रोते हुए हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी और कई अन्य ग्रामीणों को ग्राम सभा मे सीलिंग की जमीन का पट्टा मिला हुआ है. जिसपर आरोप है कि हल्का लेखपाल दीपाली सिंह के संरक्षण में जबरजस्ती भूस्वामी कब्जा कर बैठे हुए है तथा किसी भी कीमत पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं जिसको लेकर पट्टाधारी कई बार जिले के आला अधिकारियों के दरबाजे पर दस्तक दे चुके हैं. वही पीड़ित ज्ञानेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि पट्टा के कागज के लिए बार बार लेखपाल साहिबा बुलाती है और एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग करती है. गरीब ग्रामीण ने जब पैसे देने से मना किया तो लेखपाल साहिबा के तेवर बदल गए और कार्य करने के नाम पर केवल हिल्लाहवाली करने लगी.
वही लेखपाल दीपाली के इस रवैये से क्षुब्ध होकर बैद्यनाथ पटेल ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है.
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है.
वही कुछ उक्त ग्रामसभा के ही ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हल्का लेखपाल दीपाली सिंह ने जबसे मुजहना बुजुर्ग गाँव का चार्ज संभाला है तबसे लेखपाल साहिबा नए नए विवादों के घिरे मे रहती है. लेखपाल साहिबा से मिलने के लिए आँखे तरस जाती है साथ ही कोई कार्य कराने के लिए दर्जनों बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते है.
इसके अलावा लेखपाल साहिबा से भूमि सीमांकन कराने के लिए भी कई दर्जन बार तहसील का चक्कर काटना पड़ता है. वही जब इनके उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाए तो मैडम साहिबा भड़क जाती है और आग बबूला होते हुए विवाद कर लेती है.
वही कुछ माह पूर्व ग्रामसभा में तैनाती के दौरान ही एक पात्र युवक का आय बनाने के दौरान विवाद की थी और फर्जी तरीके से युवक को सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में फंसाने की धमाकी भी दे दी थी.