महराजगंज : जनपद पुलिस ने माह जनवरी 2025 की मासिक रैंकिंग में आइजीआरएस पोर्टल पर जन-शिकायतों का निस्तारण करने में एक बार फिर प्रदेश भर में अव्वल दर्जा प्राप्त किया है. ऐसे में महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में महराजगंज पुलिस ने जन शिकायतों के निस्तारण में लगातार चौथी बार प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस बड़ी उपलब्धि से पुलिस विभाग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि जनपद में जन शिकायतों के निस्तारण और फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार व अच्छे तालमेल का नतीजा है कि यह संभव हो पाया है.  जन – शिकायतो के निस्तारण के कारण ही जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों के शिकायकर्ताओं की शिकायत थाने पर ही निपटा दी जा रही है. जिसके कारण अब जिला मुख्यालय पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के फेहरिस्त में कमी देखी जा रही है. इसी के साथ शिकायतों के निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा भी की जाती है जिसका प्रतिफल है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल रहा है.

इसी के साथ जनपद लगातार माह अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी में समूचे प्रदेश में अपनी पहली जगह बनाए हुए है.

आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच के लिए जांच करता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाती है.

You missed

error: Content is protected !!