Report : Arun Kumar

By : UptvDesk

14 किलोमीटर लंबी सड़क में भ्रष्टाचार का आरोप, विधायक की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने शुरू की जांच

महराजगंज : लंबे अरसे से अच्छे सड़क की दरकार कर रहे करीब 14 किलोमीटर में बसे दर्जनों गांवों के लोगो को तोहफे के रूप सड़क बनकर तैयार मिली लेकिन इस सड़क पर नारियल फोड़ उद्घाटन करने से पूर्व ही फ़ावड़ा चलने लगा। भाजपा विधायक की शिकायत के बाद से लोक निर्माण विभाग के बड़े अफसर ने भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लेकर सड़क का निरीक्षण कर जाँच किया।

लंबे अरसे से बहु प्रतीक्षित सड़क सिंदुरिया – सिसवा 14 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला यह सड़क उद्घाटन से पूर्व ही भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोपों से गिर गया है। करीब 45 करोड़ की लागत से निर्माण हो रही यह 14 किलोमीटर की सड़क निर्माण के दौरान ही बीते 10 दिन पूर्व बीजेपी से सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने सड़क निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग महाराजगंज के अधिकारियों पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव लखनऊ समेत जनपद के बड़े अफसरों को पत्र लिख शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढें : महराजगंज जिला अस्पताल में इलाज से पहले सावधान, हक की बात पर मरीजों से बदसलूकी

भाजपा विधायक की शिकायत के बाद से गोरखपुर के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियंता हेमराज की अगुआई मे लोक निर्माण विभाग महाराजगंज के अफसरो ने सिंदुरिया – सिसवा सड़क का जायजा लिया साथ ही सिंदुरिया से 3 किलोमीटर दूर सिसवा की तरफ़ पकड़िया बुजुर्ग चौराहे पर सड़क की आधुनिक मशीन, छेनी – हथौड़े व फावड़े से खुदाई कर जांच किया। जांच के दौरान अधीक्षण अभियंता हेमराज ने सड़क की खुदाई कर सैंपल लखनऊ भेज कर निष्पक्ष जांच करने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया

ये भी पढें : पारिवारिक कलह से आहत व्यक्ति ने गला रेतकर की आत्महत्या की कोशिश

जाँच अधिकारियों में गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता हेमराज की अगुआई में लोक निर्माण विभाग महराजगंज के अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह, प्रांतीय खण्ड अधिशासी अभियंता देवेंद्र मणि त्रिपाठी समेत आधा दर्जन से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सदर विधायक की जाँच की मांग कितनी असर करती है या फिर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गोलमाल करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है।

You missed

error: Content is protected !!