By : Uptv Desk

Edited By : Aroon Kumar

महराजगंज : जनपद वासी अब जिले में ही नौकाविहार का लुफ़्त उठा सकेंगे। सिसवा के आयोजन समिति ने मान – सरोवर में नौकायान उतार कर शैलानियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

दरअसल महराजगंज जनपद का सिसवा बाजार सदैव से ही समूचे पूर्वांचल में चर्चे में रहता है। चर्चे में रहने का कारण सिसवा बाजार में बड़े पैमाने पर यहां का व्यापार और प्रतिवर्ष दशहरे के पर्व पर भव्य रूप से बनाया जाने वाला यहाँ का अनोखा दुर्गा पूजा का पंडाल।

ये भी पढ़ेंमहराजगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 6 साल की मासूम बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

सिसवा नगर पालिका में ही करीब आधा दर्जन के करीब में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया जाता है। सिसवा बाजार में भव्यता के रूपरेखा के साथ रेलवे स्टेशन के समीप बनने वाला दुर्गा पूजा का पंडाल व नगर के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में बनने वाला दुर्गा पूजा का पंडाल प्रतिवर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है।

 

श्री राम मंदिर प्रांगण के मान – सरोवर में नौकाविहार का लुफ़्त उठाते शैलानी

पूर्व में रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली के अक्षर धाम की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया था तो वही श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में अयोध्या धाम की तर्ज पर श्री राम मंदिर के पंडाल का निर्माण कराया गया था।

 

वही इस बार श्री राम मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी दर्शनार्थियों के लिए आयोजन समिति ने प्रांगण के मान – सरोवर में नौकायान उतार नौकाविहार का संचालन शुरू किया है।

नौकाविहार का संचालन कर रहे सिसवा क्षेत्र के लोहेपार निवासी आशीष ( योग गुरु ) ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में आये शैलानियों के लिए विशेष तरीके का आयोजन करते हुए श्री राम मंदिर प्रांगण के मान – सरोवर में नौकायान उतारा गया है। इस बार मेले में आये शैलानी छोटे – बड़े झूलो का आनंद लेने के साथ – साथ नौकाविहार का भी आनंद ले सकेंगे।

मान – सरोवर में उतारे गए नौकायान का लुफ़्त उठाने के लिए प्रति शैलानी को महज पचास रुपए भुगतान करने होंगे और रात में टिमटिमाती रोशनियों व कल – कल सी बहती शीतल जल के बीच नौकाविहार का आनंद ले सकेंगे।

संचालक आशीष ( योग गुरु ) ने आगे बताया कि शैलानियों के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आधा दर्जन से अधिक तैराकों को मान – सरोवर के सभी किनारों पर लगाया गया है साथ ही प्रत्येक शैलानी को लाइफ जैकेट पहनाकर नौकायान में बैठाया जाता है, इसके अलावा मान – सरोवर के चारो तरफ़ सेफ्टी ट्यूब का भी बंदोबस्त किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!