महिला अस्पताल की बुराई करके,मदद करने के नाम पर मरीजो को बर्गलाती है ये महिलाए

मरीजो के लिए हर रोज आपस मे भिड़ती है ये महिला दलाल,जांच होने पर अपने को आशा बताकर हर बच जाती है।

महिला अस्पताल का cctv फुटेज और मोबाइल सीडीआर से हो जांच तो चौबीसों घण्टे महिला हॉस्पिटल का मिलेगा लोकेशन

महराजगंज : जिला महिला अस्पताल में दलाली चरम पर है और ये कोई और नही बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिन आशाओ को लगाया गया है वो खुद इस गोरखधंधे में लिप्त हैं

ऐसा नही है कि सभी गलत है लेकिन उनमें से कुछ ने सबको बदनाम कर दिया है कहावत है की एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है यही कहावत प्राइवेट अस्पतालों के लिए दलाली में लिप्त उन आशाओ पर फिट बैठती है जो जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में दलाली कर रही है .

ये भी पढ़ें : तालिबानी सज़ा : बगीचे में आम बीनने गए मासूमो को दी ख़ौफ़नाक सजा, पेड़ में रस्सी से बाध कर पीटा, रोने पर मुह में ठूंस दिया आम

ऐसा नही है कि इस बात की भनक अस्पताल प्रसाशन को नही है लेकिन बड़े जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी आँखे बंद कर रखे हैं क्योंकि उनका कमीशन उनको मिल जा रहा है अस्पताल का CCTV खंगाला जाय तो एक दो या तीन रोज नही बल्कि पूरे साल में दलाई करने वाली ये महिला दलाल चौबीसों घण्टे महिला अस्पताल पर ही दिखेंगीं.

ऐसा नही है कि जिला प्रसाशन ने कार्यवाही नही की कार्यवाहियां हुई है दलाल जेल भी जा चुके हैं लेकिन हर बार ये महिलाएं अपने आप को आशा बता कर बच जाती है लेकिन हद तो तब हो गया जब ये महिलाएं एक स्वास्थ्य कर्मी से ही भीड़ गई.

ये भी पढ़ें : Corruption In Health Department : स्वास्थ्य विभाग पर दलालों का कब्ज़ा, महराजगंज के गली – गली में खुल रहे फर्जी अस्पताल

स्वाथ्य कर्मी ने बवाल का वीडियो बना लिया और कहा कि मैं थाने में शिकायत करूंगा तब ये आशा बहुए फर्जी रेप केश में स्वास्थ्य कर्मी को फंसाने धमकी देने लगी डर के मारे स्वास्थ्य कर्मी वापस अपने कार्य मे लग गया.

गर्भवती महिलाओं के पहुचते ही घेर लेती है महिला दलाल

मरीज के अस्पताल पहुचते ही ये आशाए मरीजो को घेर लेती है और महिला अस्पताल की छवि धूमिल करने लगती है कि कोई ध्यान नही देता है, यहा पर लापरवाही होती है, जान चली जाए 

चलिए एक अस्पताल में सस्ते में काम हो जाएगा आप परेशान हैं मुझे अच्छा नही लग रहा तमाम बाते करके अपने चंगुल में फंसा लेती है ये महिला दलाल.

कुछ जेल से छूटते ही सुरु कर दी दलाली,कुछ अभी तक पकड़ में नही आये

दलालो पर कार्यवाही तो हुई लेकिन उनपर इसका कुछ खास असर नही हुआ ये दलाल जेल से छूटते ही दलाली में फिर लिप्त हो गए कुछ शातिर किस्म के जो दलाल है वो हर बार पकड़ से निकल जाते हैं जरूरत है ऐसे दलालों पर शख्ती करने की तभी बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाए लोगो तक पहुच सकेगी.

You missed

error: Content is protected !!