bjp vidhayak prem sagar

महराजगंज : सिसवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम सागर पटेल अपने नवनिर्मित विद्यालय के बुक लाँचिंग पर मंच से कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोंधित कर रहे थे। शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए फफक-फफक रो पड़े। सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल सेठ मिस्टर जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर शिक्षा जगत में प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के महत्त्व पर निम्न बातें की

  • महराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के माध्यम से समाज के प्रत्येक हिस्से से डाक्टर, इंजिनियर, प्रोफेसर, मास्टर तैयार करना चाहते हैं।
  • उन्होंने ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी फील्ड में सर्वोच्च शिखर को तभी प्राप्त कर सकता है , जब वह शिक्षित हो।
  • बाबा साहेब अम्बेडकर के कथन को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि ऊँचाई की प्राप्ति तभी संभव है जब व्यक्ति पढ़ा-लिखा हो।
  • महराजगंज की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मै जनता का प्रतिनिधि हूँ तो इसका पूरा श्रेय लोगों को जाता है और यहाँ तक मै तमाम संघर्षों के बाद पहुँचा हूँ और सभी से कहना चाहता हूँ कि आप भी यदि समाज के लिए बेहतर करना चाहते हैं,तो बाध्यकारी सीमाओं से बाहर निकलिए, संघर्ष कीजिये।
  • महराजगंज की जनता से आगे उन्होंने कहा कि समाज में बेहतर बदलाव आपके और हमारे प्रयासों से ही संभव है। अतः सबसे पहले समाज को शिक्षित करना पड़ेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए मै शिक्षा जगत में प्रवेश कर रहा हूँ।

You missed

error: Content is protected !!