Photo edited and went viral case registered on the orders of SP
  • फोटो एडीट कर किया वायरल, केस दर्ज
  • स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

परतावल : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का अश्लील फोटो बनाकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर जलवा दिखाना पड़ा महंगा,पुलिस ने ठोका ₹8000 का जुर्माना

पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके गांव का ही एक युवक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर इसकी शिकायत करने आरोपी युवक के घर गई तो उसके परिजन कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद आरोपी युवक मेरे बेटे के मोबाइल पर फोन करके धमकी देने लगा।जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए और अधिक वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस द्धारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर श्यामदेउरवां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरमान उर्फ समीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!