ram aayenge swati mishra
  • राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी , दीप जलाके दीवाली मनाउंगी
  • मेरे जन्मों के पाप आज मिट जायेंगे राम आयेंगे

इस गाने को  आपने भी सुना होगा। इस समय देश का वातावरण राममय हो गया है।  22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है इसकों लेकर चारो तरफ राम के ही गुणगान गाये और सुनाये जा रहे हैं। बिहार के छपरा जिले की रहने वाली स्वाति मिश्रा ने राम मंदिर को लेकर लोगों के अन्दर जो भावना है उसमे अपने मधुर भजन से मिठास घोल दिया है। दरसल स्वाति मिश्रा के द्वारा राम आयेंगे गाने को 3 महिना पहले गाया गया था। लेकिन 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वाति मिश्रा के गाने को साझा करने के बाद पुरे देश में राम आयेंगे भजन वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें : राम मय हुआ महराजगंज, हर ओर राम नाम की गूंज से हर्षित हुआ माहौल

आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा के द्वारा गाया गया राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी भजन असल में प्रेम भूषण जी के द्वारा गाया गया है जिसके बोल हैं मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे। प्रेम भूषण जी के इस गाने को स्वाति मिश्रा ने अपने अंदाज में ‘राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी’ शीर्षक से गाकर लोकप्रियता दिला दी है।

स्वाति मिश्रा के बारे में

नाम  स्वाति मिश्रा
व्यवसाय  सिंगिंग
जन्म तिथि  10 अप्रैल 1991
उम्र  33
शिक्षा  सिंगिंग में मास्टर डिग्री
जिला  छपरा
राज्य  बिहार
अन्य जानकारी  अपडेट हो रहा है

स्वाति मिश्रा का मधुर भजन राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी की तारीफ आम नागरिक ही नहीं प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं।

error: Content is protected !!