23 दिसंबर तक दस करोड़ गन्ना मूल्य का हुआ भुगतान
पिपराइच : उ.प्र.राज्य चीनी मिल निगम के प्रवंन्ध निदेशक विमल कुमार दूबे के औचक निरीक्षण में दिये गए आदेश किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। बुधवार को करीब दस करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान हो रहा है। चालू पेराई सत्र 2023-24 में लगातार 15 दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।गत 23 दिसंबर तक आपूर्ति गन्ना करीब दस करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया।
इसे भी पढ़ें : पिपराइच के सिशोदिया महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण हुआ
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधान प्रवन्धक अरविन्द कुमार नें बताया कि एम डी विमल कुमार दूबे के आदेश अनुपालन में 15 दिन के भीतर ही किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है। बताया कि चालू सीजन में गत नौ दिसम्बर से पेराई का शुभारंभ हुआ। इस 24 दिन के भीतर यह तीसरी बार गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। गत 17 दिसम्बर से 23 दिसंबर तक गन्ना आपूर्ति करने वाले कुल 5283 किसानों का गन्ना मूल्य करीब नौ करोड़ 98 लाख,60 हजार तीन सौ बावन रूपए का एडवाइज बैंकों को भेजा गया है। जो सीधे किसानों के खाते में भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य के साथ ही क्षेत्र के कुल नौ गन्ना समितियों का 27.23 लाख रुपए का कमीशन भी भेज दिया गया है।
प्रधान प्रवन्धक अरविन्द कुमार नें किसानों से अपील किया कि किसान भाई चीनी मिल या गन्ना क्रय केंद्रों पर साफ सुथरा जड़ रहित ताजा गन्ना ही लाएं। असुविधा से बचने के लिए हायल व निर्धारित मानक हाड़ा वजन के अनुसार ही गन्ना आपूर्ति करें ।
विकास तिवारी पत्रकार