महराजगंज : केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल का असर जिले में भी पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के समीप के पेट्रोल पम्प पर सुबह से ही पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों का भीड़ देखने को मिला। आपको बता दें नए साल के पहले पहले तारीख से ही ट्रक ड्राइवर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में हैं , लेकिन आज 2 तारीख को ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया है। जिसके वजह से आज जिले में आवागमन बाधित रहा। जिन वाहनों के जरिये पेट्रोल पम्पों पर तेल की सप्लाई होती है वे चक्का जाम होने के वजह से जिले के पेट्रोल पम्पों को तेल की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : लग्जरी कार समेत चार अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा
हमारे संवाददाता ने जब पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े लोगों से बात कि तो उन्होंने ने उन्होंने केंद्र सरकार के हिट एंड रन के विरोध में हुए चक्का जाम से आम-जनमानस के दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में निम्न बातें की –