bhim rao ambedkar statue damaged in maharajganj

Maharajganj News : आज प्रातः जिले के अमरुतिया में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया। हैरानी की बात यह है कि आज बाबा साहेब के जिस मूर्ति को तोड़ा गया वह छठवीं बार है। सुबह में टूटने वाली प्रतिमा के स्थान पर सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से जाँच की मांग के साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्यवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : कोल्हुई में हुए हादसे में तीन आरोपी गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

मौके पर पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी रही। पुलिस प्रशासन ने हमारे संवाददाता से बात-चीत के दौरान कहा कि जल्द ही बुद्ध विहार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे ताकि आगे इस तरह की घटना को रोका जा सके।

पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि इस तरह की घटना को भविष्य में रोका जा सके उसके लिए हम सतर्क है।

error: Content is protected !!