Unmarried mother in maharajganj

Maharajganj News : अगर एक कुंवारी लड़की को प्रसव पीड़ा होने लगे तो क्या होगा? अगर एक बिन ब्याही लड़की माँ बन जाये तो क्या होगा? अगर एक कुंवारी लड़की एक नन्ही सी जान को जन्म दे तो क्या होगा?

आप सोच रहे होंगे कि यह सवाल आखिर क्यों? तो चलिए आपको बताते है। ऐसा ही एक मामला लोगों आग की तरह तब फैल गया जब लोगों के पड़ोस में ही किराये की मकान में रहने वाली एक युवती दर्द से चिल्लाने लगी। आसपास के लोंगों ने मौके पर पहुंच कर देखना चाहा कि आखिर क्या हो गया।

ये भी पढ़ें :नाबालिग बहन से कराया जा रहा था देह व्यापार, भाई की शिकायत पर रैकेट के चंगुल से रेस्क्यू कर बहन को निकाली पुलिस

युवती के रूम में पहुंचने के बाद लोगों में चर्चाएं शुरू हो गयी कि यह क्या हुआ और कैसे? युवती पेट पकड़े दर्द से चिल्ला रही थी। आनन-फानन में लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें पता चला कि युवती को प्रसव पीड़ा हो रही है और डिलेवरी का समय भी आ चुका है। यह बात सुनते ही लोगों के कान खड़े हो गए और तरह-तरह के सवाल मन मे आने शुरू हो गए।

आपको बता दें यह मामला जनपद महराजगंज के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किराये की मकान में रहने वाली एक महिला का है। जिसने बिना शादी किये ही एक बच्ची को जन्म दिया है। जिससे आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : बिना डॉक्टर के चल रहा था जिले का नामी अल्ट्रासाउंड सेंटर,अब डॉक्टर विहीन हॉस्पिटलों की खैर नही,अनियमितता पर डीएम सख्त

युवती बीती रात को अचानक दर्द से कराहने लगी जिसके बाद कराहने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके कुछ देर के बाद पता चला कि उसके कराहने का कारण प्रसव के दौरान उत्पन्न हुई पीड़ा है। यह जानने के बाद मौके पर उपस्थित हुए लोगों कानाफूसी होने लगी कि बिन ब्याही लड़की को आखिर प्रसव पीड़ा कैसे हो सकता है?

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल ले गए और वहां पर भर्ती कर दिया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद से ही लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ है।

उक्त घटनाक्रम को देखते हुए डिलेवरी करने वाले डॉक्टरों द्वारा कोतवाली पुलिस को यह सूचना दे दिया गया। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

You missed

error: Content is protected !!