विशेष
- सीनियर में नीलम व जूनियर में रितिका प्रथम
- जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा में
- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भिटौली, महराजगंज जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया है।
जिसमें 42 विद्यालयों के कुल 677 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जुनियर संवर्ग में 334 छात्र- छात्राएं व सीनियर संवर्ग में 343 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें :ग्राम प्रधान ने कराया अपने ही बेटों के नाम पर मजदूरी का भुगतान, जिलाधिकारी से शिकायत
सीनियर संवर्ग में जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा की कक्षा 11की छात्रा नीलम वर्मा प्रथम,राजमणि गबबू प्रसाद इंटर कालेज के छात्र आनंद मोहन मिश्रा ने द्वितीय,तथा गुरुकुल शिक्षा निकेतन श्याम नगर भैंसी के छात्र अमन वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर संवर्ग में गुरुकुल शिक्षा निकेतन श्यामनगर भैंसी के रितिका वर्मा, जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज के छात्र नवनीत वर्मा ने दूसरा तथा दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा के हरिकेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि पंचायत इंटर कालेज परतावल के प्रबंधक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डाक्टर दीनबंधु शुक्ल ने इन मेधावियों को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य नित्यानंद मणि त्रिपाठी, सामवेद पति त्रिपाठी, जैनुद्दीन खां, प्रमोद पटेल, शास्त्री मणि त्रिपाठी, मन्नान सिद्दीकी,सचिदानंद मणि त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा,सुर्यदेव पांडेय, कार्तिकेय पटेल, रामदरस वर्मा,सत्यावती विश्वकर्मा,अंजू पटेल,नेहा यादव मौजूद रहीं।