महराजगंज : मौसम के तापमान में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण मंगलवार को बुखार, सर्दी, खांसी और निमोनिया जैसे बीमारी को लेकर जिला अस्पताल पीड़ितों से भरा रहा।
मंगलवार को मरीजों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए जो मरीज गंभीर रूप से पीड़ित थे उनको जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और जिन्हें सामान्य लक्षण दिख रहा था उनको दवा देकर घर भेज दिया गया।
मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने का कारण है सुबह और रात में ठंड का पड़ना और और दोपहर में गुनगुनी धूप का होना, जिसके कारण मनुष्य के शरीर के तापमान पर असर पड़ रहा है और लोग सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया से पीड़ित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – महराजगंज Cyber Crime : सावधान! दोस्त और रिश्तेदार बनकर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, एक कॉल और पैसे साफ़
जिला अस्पताल में दो काउंटर पर ओपीडी के लिए पर्ची कटता है। मंगलवार को 1000 से अधिक मरीज पहुंचे और इस भीड़ को देखते हुए पर्ची काउंटर सामान्य से देर तक खुला रहा।
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजन मिश्रा और डॉक्टर विशाल चौधरी के कक्ष में रोगियों की लंबी लाइन लगी रही क्योंकि इन लक्षणों से सबसे अधिक शिशु पीड़ित हो रहे हैं।
निमोनिया के लक्षण को कैसे पहचानें
यदि आपको निम्न लक्षण दिखाई दे तो समझ जाए कि आप निमोनिया से पीड़ित हैं –
खांसी, कमजोरी, थकान, बलगम के साथ खांसी, बुखार, बेचैनी, भूख न लगना, पसीना, सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द।
महराजगंज के ताजा खबरों को पढ़ने के लिए रेगुलर विजिट करें – www.uptvsamachar.com