maharajganj news

महाराजगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 49 करोड़ की 85 किलो चरस किया बरामद साथ ही……

भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर महाराजगंज जनपद की पुलिस को बीते दो दिनों के अंदर ड्रग्स बरामदगी में दूसरी बार बड़ी सफलता हासिल हुई है। नेपाल सीमा की सोनौली कोतवाली पुलिस ने नेपाल से एक लग्जरी गाड़ी में छिपाकर लाई जा रही 85 किलोग्राम चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 49 करोड रुपए आगे जा रही है। पुलिस ने चरस तस्करी में शामिल चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों ऑब्जेक्टिव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है । सूत्रों की माने तो नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में चरस भारत के दिल्ली समेत बड़े शहरों में सप्लाई करनी थी जहां पर रेव पार्टियों में इनकी खपत होती ।

आपको बता दे कि कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते 22 नवंबर को दो लग्जरी गाड़ीयो में छिपाकर लाई जा रही लगभग 88 किलो चरस बरामद की थी और तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी इसी दौरान आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारत में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस भगवानपुर रोड पर गाड़ियों की जांच में जुटी हुई थी तभी नेपाल की तरफ से एक एक भारतीय नंबर की कार आती दिखाई दी। जब उसकी रोककर जांच पड़ताल की गई तो उसमें रखा 85 किलो चरस बरामद किया गया और कार में सवार चार तस्करों को भी हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में नेपाल से चरस लाकर तस्कर दिल्ली सहित भारत के कई पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करते हैं जिसे रेव पार्टियों सहित कई जगहों पर सप्लाई की जाती है। एसपी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट है इस पूरे रैकेट की गहनता से जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You missed

error: Content is protected !!