महराजगंज : हिन्दू युवा वाहिनी के दर्जन भर से ज्यादा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अनुनय झा को प्रार्थना पत्र देकर जनपद में तैनात सप्लाई इंस्पेक्ट वंदना तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की.
हिन्दू युवा वाहिनी के दर्जन भर पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अनुनय झा को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर वंदना तिवारी सदर तहशील के विकास खण्ड पनियरा में पिछले आठ वर्षों से तैनात है साथ ही लगातार भ्रष्टाचार के कार्यों में संलिप्त रहती है.
ये भी पढ़ें : छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बाल – बाल बचे बस में सवार छात्र
पदाधिकारियों ने सप्लाई इंस्पेक्टर वंदना तिवारी पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से बताया कि उक्त सप्लाई इंस्पेक्टर विगत आठ वर्षों से जनपद में कार्यरत है साथ ही निचलौल विकासखंड के बैठवलिया ग्रामसभा में इनका ससुराल भी है. वंदना तिवारी आये दिन कोटेदारों से जबरन वसूली करती है. यदि कोई कोटदार अपने हक की आवाज़ उठाता है तो उक्त महोदया कोटेदारों को फर्जी तरीक़े से जाँच कराकर कोटा निरस्त कराने की धमकी देती है.
ये भी पढें : देवरिया नरसंहार :- ब्राम्हण बनाम यादव फतेहपुर कांड एक साथ उठी थी 06 लाशें,जाने पूरी कहानी
साथ ही पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि उक्त महोदया वंदना तीवारी के द्वारा किये गए वसूली व भ्रष्टाचार की जाँच कराई जाए व जिला मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए ग़ैर जनपद का रास्ता दिखाया जाए.
इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, काशीनाथ सिंह, संजय यादव, दिलीप वर्मा, गोरख जायसवाल समेत जनपद के दर्जन भर पदाधिकारी गण मौजुद थे.