नगर वासियो ने जिलाधिकारी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर लगा मिलीभगत का आरोप

नगर के वार्डो में बिना टेंडर के गिरा दिया राबिस

लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है,नगर पंचायत अध्यक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मठ वाले चौक नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष की मिलीभगत से बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी चल रही है.

          नगर के वार्डो में बिना टेंडर के गिरा दिया राबिस

यहा अधिकारियों को इतना भी डर नही है कि मुख्यमंत्री से जुड़ा नगर पंचायत होने के नाते छोटी गलती भी अगर सीएम की नजर में आई तो लापरवाही नौकरी ले सकती है यहा अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष मिलकर नियमो को ताक पर रखकर बिना टेंडर कराए ही नगर के विभिन्न वार्डो मे राबिस और इट का टुकड़ा गिरा कर अब उससे डबल रकम का बिल बाउचर बना कर भुगतान करने की तैयारी में जुट गए हैं.

पढें जिले की बड़ी खबर : बड़ी ख़बर : हत्या और बलात्कार सहित कुल 10 धाराओं में भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज-

नगर वासियो ने जिलाधिकारी से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है नगर वासियो का कहना है कि जनता के विकास के लिए आया रकम कहि भ्रष्टाचार के भेट न चढ़ जाए वही इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि मेरे विरुद्ध लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

गिराए गए राबिस को श्रम दान घोषित किया जाएगा

चौक की नगर पंचायत अध्यक्षा महोदया ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. बिना टेंडर ही गिराए गए राबिस को श्रम दान घोषित किया जाएगा.

You missed

error: Content is protected !!