भारत और नेपाल बार्डर से सटे यूपी के जनपद महराजगंज में करीब 15 वर्षों से एक विशाल भवन बन रहा है जिसकी चर्चा अब तेज हो गई है लोग इस भवन के मालिक को जानना चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि इस भवन के मालिक का कारोबार क्या है. तो अब आपकी चाह हम पूरी कर देते हैं अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस भवन के मालिक कौन हैं और उनका काम क्या है. इतना तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि जिस व्यक्ति का यह विशाल भवन 15 वर्षों से बन रहा है वह आदमी आम आदमी तो हो ही नहीं सकता. जी हाँ… आपके जिले में आपके घर से महज कुछ ही दूरी पर…

ये भी पढ़ें : #Uptv Exclusive: पद्म भूषण अवार्ड विजेता आर्किटेक्ट “हाफ़िज़” द्वारा डिजाइन की गई बिल्डिंग के रहस्य से उठ रहा पर्दा

जिले के परतावल ब्लाक स्थित ग्राम बलुआ के निवासी ऐहसानुल्लाह खान और इनका परिवार यहीं रहता था लेकिन एक दौर यह भी आया जब ऐहसानुल्लाह खान मुंबई जाकर अध्यापक बने और वहीँ से शुरू हुई इनकी विरासत का विस्तार. ऐहसानुल्लाह खान साहब अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका साम्राज्य देश के कई राज्यों में फैला हुआ है. इनका पूरा कार्यभार अब इनके बेटे नसीबुल्लाह के हाथों में है, ऐहसानुल्लाह खान के दिखाए रास्ते पर अब इनका पूरा परिवार चलता है.

ये भी पढ़ें : #Exclusive: कव्वाली गायक और मुस्लिम धर्मगुरु का अखण्ड सल्तनत, खुली सीमा वाले बार्डर स्थित जिले में बन रहे भवन को लेकर चर्चा

नसीबुल्लाह अपने अब्बू के बनाएं सल्तनत को पूरी जिम्मेदारी के साथ चलाते आ रहे हैं और अपने पिता की दी हुई जागीर को संभाले हुए हैं, इनके बाद इस पूरे साम्राज्य का सुल्तान इनके बेटे यानी तीसरी पीढ़ी के नवाब को दी जा सकती है. अभी फिलहाल नसीबुल्लाह खान मुंबई, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे अन्य कई राज्यों में फैले अनुयायी और साम्राज्य का देख रेख कर रहे हैं.

You missed

error: Content is protected !!