बिजली की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत, गाँव से लेकर विभाग में पसरा मातम

महराजगंज : जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना तिवारी के रहने वाले सतेंद्र मणि त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत थे. बुधवार सुबह वह नहाने के लिए मोटर को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक से मोटर में बिजली उतर गई जिससे सतेंद्र उसकी चपेट में आ गए और उनकी वहीँ मौत हो गई.
यह खबर जैसे ही इनके गाँव और इनके विभाग में पहुँची लोग शोकाकुल हो गए. वहीँ मृतक सतेंद्र के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल था उनकी दो वर्ष की बेटी भी है जिसे शायद पिता की मौत का बोध भी न हो.

ये भी पढ़ें : #महराजगंज: शिक्षकों के लिए सामत भरा रहा शनिवार, बीएसए की ताबड़तोड़ निरीक्षण में 13 शिक्षकों समेत 16 कर्मियों पर गिरी गाज

वही उनके मित्रों और विभागीय साथियों से बात की गई तो सभी का कहना था कि सतेंद्र बेहद सरल स्वभाव के और मेहनतकश थे और उनका अचानक जाना हम सब के लिए अपूर्णीय क्षति है.

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के प्रतिनिधि राजेश्वर मणि त्रिपाठी के भतीजे थे सत्येंद्र, राजेश्वर मणि भी घटना से बेहद आहत है.

वहीँ घटनास्थल पर पहुँची भिटौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्यवाही में जुटी रही.

You missed

error: Content is protected !!