महराजगंज : निकाय चुनाव बीतते ही चुनावों में सबसे हॉट सीट कही जाने वाली नौतनवां विधानसभा में सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का दिन सामत भरा रहा साथ ही बीएसए ने वापसी करते हुए निचलौल, मिठौरा व सदर ब्लॉक में करीब डेढ़ दर्जन विद्यालयों का ताबड़तोड निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन बाधित किया साथ ही नौतनवां खंड शिक्षा अधिकारी से कारण बताओ नोटिस जारी किया.

सिलसिले वार पढ़िए बीएसए की ताबड़तोड़ निरीक्षण

1. शिक्षा विभाग की गाड़ी में सवार बीएसए आशीष कुमार सिंह ने तपती धूप में मुख्यालय से चुनावी मौषम में जनपद के हॉट सीट कहे जाने वाले नौतनवां विधानसभा की ओर अपनी गाड़ी का रुख किया. सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर नौतनवा क्षेत्र के सम्पतिहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंहुचे जहाँ सहायक अध्यापक नीतू सिंह बीएसए की रडार पर चढ़ गई, साहब ने जब जाँच की तो पता चला कि मैडम साहिबा बीते 03 व 06 मई को बिना किसी को सूचना दिए घर पर आराम फरमा रही थी जिसपर बीएसए साहब ने दोनों दिन का वेतन बाधित कर दिया.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: 102 संकुल शिक्षकों से बीएसए ने तीन दिनों में मांगा स्पष्टीकरण

2. दूसरी बार सुबह 8 बजे क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छपवा का निरीक्षण किया गया जहाँ सभी शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित पाए गए एवं शैक्षणिक वातारण उच्च कोटि का पाया गया जिसके लिए बीएसए ने समस्त स्टाफ़ की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: पिता को पहले ही उनके हत्या होने की आशंका थी, अंततः हत्या हुई और पुलिस आरोपियों पर मेहरबान है! – सायदा खातून

3. सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जारा में कार्यरत सहायक अध्यापक अतुल कुमार सिंह व शि0मि0 दीपमाला श्रीवास्तव बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिसपर वेतन/मानदेय बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: क्या नौतनवा नगरपालिका और सोनौली नगरपंचायत में जीत दिला पाएंगे विधायक ऋषि त्रिपाठी

4. सुबह 8 : 45 पर कम्पोजिट विद्यालय रेहरा में निरीक्षण के दौरान स0अ0 नीरा मिश्रा, शशिबाला वर्मा निरंतर अनुपस्थित पाई गई साथ ही आज दोनो शिक्षक पुनः अनुपस्थित पाई गई. विद्यालय में पूछताछ के दौरान स0अ0 शशिबाला वर्मा कभी विद्यालय नही आती साथ ही नीरा मिश्रा की भी स्थिति समान है. बीएसए ने दोनों अनुपस्थित शिक्षिकाओं को एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें: वर्षों से जनता का सेवा करते अहद खान चुनावी मैदान में, कहा- त्रिपाठी परिवार ने केवल धनउगाही किया है! मैं विकास करूँगा

5. सुबह 9:10 पर प्राथमिक विद्यालय बेलभार में निरीक्षण के दौरान प्र0प्र0अ0 विवेक कुमार सिंह द्वारा 27 जुलाई 2022 से अब तक शिक्षण डायरी अपडेट नही किया गया वही स0अ0 सौरभ राय द्वारा भी शिक्षण डायरी 16 मार्च 2022 यानी कि 1 वर्ष से पूर्व तक डायरी अपडेट नही किया गया जिसपर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ये भी पढें: मतदाताओं में फ्री गैस वितरण की मिली शिकायत, कांग्रेस प्रत्याशी के गोदाम पर प्रशासन की Live छापेमारी

6. वही 9 बजकर 30 मिनट पर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सेखुआनी में निरीक्षण के शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर पृथक-पृथक हस्ताक्षर किया गया था साथ ही प्र0अ0 राजेश्वर सिंह द्वारा 4 नवंबर 2022 तक ही शिक्षण डायरी को अपडेट किया गया वही स0अ0 राजेंद्र द्वारा भी 30 जुलाई 2022 तक का ही शिक्षण डायरी अपडेट किया गया था जिसपर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें: महाराजगंज: चिलचिलाती धूप में गश्त पर निकला प्रशासन …

7. वही सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में स0अ0 मान सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए साथ ही तौसीफ़ अहमद बीते दिन 03 मई व 06 मई को बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिसपर दोनो शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: थानेदार ने परिषदीय विद्यालय को लिया गोद,छात्र छात्राओ के पढ़ाई का उठाया बेड़ा

8. क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मंगलापुर में सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर बीएसए के निरीक्षण में स0अ0 शिवाकांत गुप्ता उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए साथ ही बिना किसी सूचना के स0अ0 अभिजीत सहानी विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिसपर दोनो शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें: #दर्दनाक मौत: झोपड़ी में जल रही गाय को बचाने गई माँ और माँ को बचाने गए बेटे- जिंदा जलकर दोनों की मौत

9. वही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा में निरीक्षण के दौरान प्र0अ0 ज्ञानेश पांडेय व स0अ0 अमित कुमार राय विद्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए साथ ही विद्यालय में तैनात शि0मि0 शोभा सरकार 2 , 3 व 06 मई को बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित होना वही मौके पर शि0मि0 पूनम सिंह द्वारा अकेले विद्यालय का संचालन किया जा रहा था साथ ही विद्यालय में साफ़-सफाई का अभाव पाया गया. जिसपर बीएसए ने अनुपस्थित स0अ0 अमित कुमार राय व शि0मि0 शोभा सरकार का वेतन/मानदेय बाधित किया तथा प्र0अ0 ज्ञानेश कुमार पांडेय का बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें: #महराजगंज में आवारा कुत्तों ने 11 वर्षिय बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

10. वही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सम्पतिहा में निरीक्षण के दौरान स0अ0 निधि गुप्ता, रेणुका कुमारी समेत प्र0प्र0अ0 राकेश कुमार बगैर किसी सूचना पर विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिसपर सभी शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया.

11. वही दोपहर में प्राथमिक विद्यालय केवटनिया में बगैर किसी सूचना के स0अ0 सुरेंद्र कुमार व पंकज यादव अनुपस्थित पाए गए जिसपर उनका वेतन बाधित किया गया.

12. उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहरा नौनिया में प्र0प्र0अ0 अर्जुन कुमार गुप्ता सुबह 8:41 पर ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश लिया गया था जो आवेदन मान्य नहीं है अतः अनुपस्थित होने के कारण वेतन बाधित किया गया.

13. नौतनवा विकासखंड मैं शिक्षकों की इतनी दयनीय अनुपस्थिति पाए जाने पर बीएसए का पारा सर चढ़ गया. बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा को तलब किया साथ ही परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया.

14. वही बीएसए की गाड़ी नौतनवां से वापसी के दौरान निचलौल विकास खण्ड के विद्यालयों में गई जहाँ कम्पोजिट विद्यालय जमुई कला में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए वही विद्यालय में साफ सफाई एवं शैक्षणिक वातावरण का अभाव पाया गया जिसके लिए प्र0अ0 श्याम लाल शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

15. वही बीएसए ने निचलौल बी0आर0सी0 का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय सहायक लेखाकार अखिलेश कुमार 3 वर्ष 6 मई को बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर उनका मानदेय बाधित किया गया.

16. बीएससी की गाड़ी निचलौल से फिर रफ्तार पकड़ी व प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम में रुकी जहां सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए.

17. मिठौरा विकासखंड के बाद बीएसए सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अगया में जा पहुंचे जहां सहायक अध्यापक साकेत जैन बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए अतः अनुपस्थित होने के कारण वेतन बाधित किया गया.

वही जब बीएसए आशीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद के नौतनवा, सदर, निचलौल व मिठौरा विकासखंड मे विद्यालयों में निरीक्षण किया गया है जहां शिक्षक गण बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए साथ ही शिक्षक डायरी में 1 वर्ष पूर्व का अपडेट पाया गया जिस पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया साथ ही दर्जनों शिक्षकों का बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर वेतन बाधित किया गया तथा अग्रिम कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

 

You missed

error: Content is protected !!