महराजगंज : भारत – नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के ज़रिए भारत मे प्रवेश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी की टीम ने पकड़ लिया. जाँच के दौरान बांग्लादेशी नागरिक के पास से एक भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ जिसके बाद से कई सुरक्षा एजेंसियां जाँच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : महराजगंज: ग्रामीण आवास योजना से ग्राम प्रधानों व सम्बंधित अधिकारियों की चांदी, आवास दिलाने के नाम पर जमकर वसूली

मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एसएसबी की 22वीं वाहिनी की टीम बॉर्डर पर गस्त कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति नेपाल के रास्ते भारत के शितलापुर चौकी क्षेत्र में बड़े ही तेजी से प्रवेश कर रहा था, जिसे देख एसएसबी के जवानों ने संकेत देकर रुकने को कहा किंतु वह व्यक्ति भागने लगा. वही एसएसबी के जवानों ने उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा तथा पूछताछ में जुट गए. जाँच के दौरान विदेशी नागरिक के पास से एक भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ. पूछताछ के बाद एसएसबी की टीम ने बांग्लादेशी नागरिक को निचलौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के हाथों में “अहिंसा परमोधर्मः”, आकर्षण केंद्र रहा सुरभि का स्टाल

पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रियाज पुत्र हनीफ़ उम्र 40 वर्ष व बांग्लादेश का निवासी बताया. उक्त बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड भी बरामद किया गया.

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त चेकिंग में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ की गई तो पता चला की उक्त व्यक्ति का नाम रियाज है जो बांग्लादेश का नागरिक है जिसे निचलौल पुलिस को सुपुर्द किया गया. कई सुरक्षा एजेंसियां भी जाँच में जुट गई. साथ ही रियाज़ के विरुद्ध थाना निचलौल में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई.

You missed

error: Content is protected !!