◆  बदलते मौसम में हरी साग सब्जी, रेशेदार सब्जी ,फल, जूस का सेवन करने से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है–डॉ संदीप कुमार (एमबीबीएस)

क्षेत्र में नस एवं हड्डी जोड़ रोग के मरीजों की संख्या है अधिक

स्वास्थ्य शिविर में मरीजो परामर्श देते डॉक्टर्स की टीम साथ मे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जवाहर गुप्ता

महराजगंज : मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टाइफाइड, मलेरिया, शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, लिवर किडनी से संबंधित करीब 150 मरीजों की जांच एवं इलाज की गई. जानकारी के मुताबिक सिंदुरिया में शिकारपुर रोड पर स्थित लाइफ पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामप्रधान के इर्द गिर्द अन्य ग्रामसभा से आये करीब 150 ग्रामीणों की जांच कर उचित परामर्श देते दवाएं दी गई.

वही सिंदूरिया चौराहे से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित अजनी हेल्थ क्लीनिक के डॉक्टर संदीप कुमार ( एमबीबीस ) ने बताया कि इन दिनों फीवर, खून की कमी, गठिया, स्किन, खासी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि रोगों के मरीज अधिक देखे जा रहे है. बदलते मौसम में खान – पान में परहेज, नियमित रूप से पौस्टिक भोजन, सलाद, फल, जूस आदि का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा.

लोगो परामर्श देते “अंजनी हेल्थ क्लिनिक” के एमबीबीएस डॉ – डॉ संदीप कुमार

साथ ही डॉ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर अपनी जांच करवाते रहें, तबियत खराब होने पर तुरन्त शिक्षित डॉक्टर से परामर्श ले, थोड़ी भी लापरवाही जानलेवा बन सकती है. इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जवाहिर गुप्ता का अतुलनीय योगदान रहा. मौके पर लाइफ पैथोलॉजी लैब के संचालक चंदन निगम, आज़ाद, अखिल कुमार, सहित सभी लैब स्टाफ, एवं सुनीता चौहान, अमतजित यादव, रागिनी भारती, अनुराधा गुप्ता, अखिलेश सहित समस्त अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे.

You missed

error: Content is protected !!