चीनी मिल पिपराइच केन कैरियर परिसर में आचार्य पंडित संजय पाठक के वैदिक मंत्रोंचार के बीच चीनी मिल के प्रधान प्रवंधक अरविन्द कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहले पूजन किया । फिर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह नें केन कैरियर का बटन दबाकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. साथ ही क्षेत्रीय गन्ना किसानों , जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने जयघोष के साथ चटाई पर गन्ना डालकर पूरी क्षमता के साथ चीनी मिल चलने की कामना की.

पढ़े– गोरखपुर : ए0टी0एम0 बदल कर धोखाधड़ी करने वाला अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जीएम अरविन्द कुमार ,बनारस से पधारे राधेश्याम जी के अलावा प्रोजेक्ट इस्जेक के साईट इंचार्ज शिव गोविन्द श्रीवास्तव, आईएसजीएस के महाप्रबंधक गन्ना राकेश दीक्षित, एजीएम धनश्याम सिंह , अभियंता दीपक दूबे आदि नें देवी देवताओं के साथ चीनी मिल संयंत्रों, केन कैरियर, गन्ना तौल संयंत्र,तथा परंपरागत ढंग बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आये क्षेत्र के ग्राम महुअवां निवासी किसान कैलाश सिंह सहित बैलों का पूजन किया । अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.


इसके बाद क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह तथा रामकोला, कुशीनगर के विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने केन कैरियर का स्टार्टअप बटन दबाकर कर चटाई चलाया । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बीरेंद्र बहादुर सिंह , राधेश्याम सिंह , प्रधान संघ कप्तानगंज के अध्यक्ष रंजीत कनौजिया , ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल , पूर्व प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, आनंद शाही, समिति के चेयरमैन इन्द्र भूषण उर्फ मंगरू उपाध्याय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, चन्द्र भूषण सिंह सहित करीब 16 समितियों के चेयरमैन , सचिव ,नपं चेयरमैन जीतेन्द्र कुमार जायसवाल, भाजपा नेता बीरेंद्र पाठक , संघर्ष मणि उपाध्याय, पिपराइच समिति के सचिव गोपाल प्रसाद, चीनी मिल के मुख्य रसायनज्ञ अंम्बिका प्रसाद, मुख्य लेखाकार दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, मुख्य गन्ना प्रवंधक सीताराम भारद्वाज,गन्ना प्रवंधक रजनीश सिंह, अभय प्रताप सिंह , अरूण कुमार श्रीवास्तव , सचिव गोपाल प्रसाद ,  किसान लव सिंह , अभिषेक शाही ,दिग्विजय सिंह , केशव पांडेय , सुदीप पाठक ,पप्पू सिंह आदि उपस्थित लोगों ने जयकारे लगाते हुए डोगा के चटाई पर गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर चीफ इंजीनियर, निंद्दर सिंह चीफ कैमिस्ट पंकज मिश्रा,प्रवेश पांडेय , सहायक गन्ना प्रवंधक बीरेंद्र तिवारी, सीडीओ उत्कर्ष मद्धेशिया विकास तिवारी, नृपेन्द्र पांडेय , संजय मद्धेशिया, चेयरमैन राम प्रताप सिंह, सभासद हरिओम जायसवाल, चंदन जायसवाल, आदि मौजूद रहे ।

You missed

error: Content is protected !!