गिरिजानन्द शर्मा : घुघुली

महराजगंज ( घुघुली ) : नवयुवक मंगल दल पटखौली के ग्राउंड पर महराजगंज और भईया फरेंदा के बीच फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि घुघुली ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल ने फीता काट कर किया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में महराजगंज की टीम ने विजय हासिल किया. फाइनल महामुकाबला शुरुआत से ही काफी दिलचस्प रहा दोनो टीम कड़ी मशक्कत के बाद भी मैच समय में कोई गोल नही दाग पाई. जिसके बाद 10 मिनट का अतिरिक्त गोल्डन टाइम दिया गया लेकिन गोल मारने में कोई टीम सफल नहीं हुई.

विजेता टीम के कप्तान को पदक वितरण करते घुघुली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल

इस दिलचस्प मुकाबले के अंत में पेनाल्टी के थ्रू मैच का परिणाम निकला जिसमें महराजगंज की टीम ने 3 – 2 से विजय हासिल किया. नव युवक दल पटखौली द्वारा पिछले 52 वर्षों से मुकाबला कराया जाता है. इस ग्राउंड पर काफी दूर दूर से टीम भाग लेती है.

ये भी पढें : महराजगंज : सामुदायिक शौचालय में नियुक्त महिला के दुर्व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने की शिकायत, नए नियुक्ति की मांग

फाइनल मैच के मुख अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि पटखौली के इस ग्राउंड पर 52 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन कराया जा रहा है जिसका श्रेय गांव के युवाओं को जाता है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही उपयोगी है खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है इसी लिए सभी को खेल में भाग लेना चाहिए क्योंकि खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है आगे उन्होंने कहा की खिलाड़ियों द्वारा आज विश्व भर में खेल के माध्यम से भारत का परचम लहरा है.

फाइनल मैच के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल लगातार खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाते नजर आए मैच समापन के बाद दोनो टीमों को अपने हाथो से पुरस्कार वितरण किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग बैजनाथ गुप्ता, जिला पंचायत प्रतिनिधि इस्तखार खान उर्फ़ टुनटुन ग्राम प्रधान पटखौली अवधेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

You missed

error: Content is protected !!