महराजगंज : समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन की ख़बर सुनते ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गई. ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने शोक मनाया साथ ही नेता जी के खुशनुमा क्षण को याद कर कार्यकर्ताओं की आँखे नम हो गई.

नेता जी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 26 सितंबर से गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया था. इसके बाद से ही वह लाइफ सेविंग ड्रग्स और वेंटीलेटर पर थे. 10 अक्टूबर सोमवार सुबह उनकी मृत्यु की घोषणा समाजवादी पार्टी के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट से की गयी . जिसके बाद से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , समर्थकों , सत्ता पक्ष के नेतागण समेत देश के तमाम राजनीतिक लोगों ने भी दुःख जताया.

पंचतत्व में विलीन नेता जी को याद कर ईश्वर से प्रार्थना , नेता जी का हो पुनर्जन्म – जिलाउपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला

ये भी पढ़ें : महराजगंज : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक , सतर्क रहने की लोगो से की अपील

महराजगंज पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मंत्री रहे सुशील टिबड़ेवाल ने नेता जी के निधन पर गमगीन होकर कहा कि नेता जी का यूँ चले जाना विश्वास नही होता. नेता जी के जाने से राजनीति के एक युग का अंत हुआ है.
वही पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव नेता जी की तस्वीर पर पुष्प भेंट करते हुए कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव ही ऐसे नेता थे जिस सभी समाज के लोग सभी वर्गों के लोग अपना आदर्श मानते थे.

ये भी पढ़ें : दो मासूम बच्चियों को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत -देखें वीडियो

राजेश यादव ने यह भी कहा कि मुझे याद है वो पल जब वर्ष 2009 में नेता जी मुलायम सिंह यादव जब महराजगंज में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान आये थे तब नेता जी ने वापस जाते वक्त हेलीकॉप्टर में बैठ मुझे बुलाया व कहा राजेश ये सर्व समाज की पार्टी है आप नौजवानों को अधिक से अधीक जोड़िए समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नही होनी चाहिए इतना कहते ही राजेश यादव की आंखों में आँसू भर गया.

नेता जी के स्वास्थ्य के लिए युद्धस्तर पर किया गया था महामृत्युंजय जाप : मृत्य पर विजय प्राप्त करने के लिए महामृत्युंजय मंत्रो का जाप, मेदांता में जिंदगी और मौत के अखाड़े में नेता जी

वही नेता जी के निधन में विलाप कर रहे जिलाउपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला से ब करने का प्रयास किया गया था उनके मुंह से आवाज़ नही निकल रही थी थोड़ा बोलने का प्रयास भी किया लेकिन बोलते ही रो पड़े.

ये भी पढ़ें : Maharajganj Exclusive: जेल में बंद शिक्षा माफिया की हनक से नहीं खुल रही हलख, शिक्षित बेरोजगारों का हक़ मारकर मौज काट रहें फर्जी अध्यापक

पार्टी कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ता ने नेता जी के निधन में दुःख में रोते हुए नेता जी के साथ बिताए पल व उनके निर्देशन में कोई ये कार्यों के बारे में बताते हुए फ़्फ़क रुओ पड़ा. कार्यकर्ता ने रोते हुए कहा कि नेता जी जमीन से जुड़े हुए नेता था. उनसे जब मिला था तब-तब उन्होंने हमारे साथ-साथ हमारे पूरे परिवार का हाल-चाल पूछते थे. यही सब क्षण याद कर कार्यकर्ता रोने लगा.

ये भी पढ़ें : Uptv के ख़बर को मैथिली ठाकुर ने दी प्राथमिकता, हमारी ख़बर का जिक्र करते हुए इंटरव्यूवर का पसंदीदा गीत मंच से गाया

लंबी उम्र की कामना के लिये महामृत्युंज जाप और हवन
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार व नेताजी के लंबी उम्र की कामना के लिये महामृत्युंज जाप और हवन को लेकर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता दुआएं कर रहे हैं. वही दो दिन पूर्व ही महराजगंज में भी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार आने के लिए हवन-पूजा का आयोजन कराया गया था.

    मुलायम सिंह यादव के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

वही आज मंगवार की दोपहर भारत के पूर्व रक्षामंत्री व यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए.

मुलायम सिंह यादव को उनके पुत्र व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. नेता जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव इटावा के सैफ़ई में हुआ. मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में का दर्शन करने देश के विभिन्न राज्यों के गणमान्य लोग मौजूद रहे. देश के वरिष्ठ राजनेतागण एवं विशिष्ट व्यक्तियों तथा कई फिल्मी सितारों ने सैफई पहुंचकर नेताजी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

 

You missed

error: Content is protected !!