महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहियां खुर्द में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे एक स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराते हुए दो बहनों को रौंदते हुए दीवाल से जा टकराई. दोनों मासूम बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार और चालक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई.
ये भी पढ़ें : मृत्य पर विजय प्राप्त करने के लिए महामृत्युंजय मंत्रो का जाप, मेदांता में जिंदगी और मौत के अखाड़े में नेता जी
गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर हुई इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहियां खुर्द के रहने वाले रामसनेही जायसवाल की पुत्री शालू(15) और धीरेंद्र जायसवाल की पुत्री अंशिका (9) घर से थोड़ी दूरी पर दोनों चचेरी बहने सहस जन सेवा केंद्र पर किसी कार्य के लिए आईं थीं तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे बने स्लैब पर चढ़ती हुई दोनों बहनों को रौदते हुए डिवाइडर से टकराकर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई , जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों के मुताबिक कार चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है जिसे गोरखपुर बीआरडी कालेज ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें : Uptv के ख़बर को मैथिली ठाकुर ने दी प्राथमिकता, हमारी ख़बर का जिक्र करते हुए इंटरव्यूवर का पसंदीदा गीत मंच से गाया
घटनास्थल पर पहुँची श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे लगवाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया और घायल चालक को इलाज के लिए भेज दिया. मृत दोनों बहनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुँचे सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम, सदर क्षेत्राधिकारी अजय चौहान व श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष ने निरीक्षण किया. सदर एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, तहरीर मिलने के पश्चात विधिक कार्यवाही की जाएगी. वहीँ परिजनों ने बताया कि दोनों बिटिया सहज जन सेवा केंद्र पहुँची थीं जहाँ वाहन की ठोकर से दोनों की मौत हो गई है.