महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी सिनेमा के स्टार कलाकार निरहुआ और मैथिली ठाकुर को देखने सुनने आई भीड़ बेकाबू हो गई. प्रशासन के सांस फूलने लगे थे और तब अपनाया गया ये मास्टर स्ट्रोक प्लान-

 

पढें- Maharajganj Mahotsav: हर हर महादेव के नारों से गूँजा मैदान, शिव भक्ति में ओत प्रोत नजर आए रवि किशन, छात्र वैज्ञानिकों को भी सराहा

मंच के चारों तरफ बड़ी संख्या में लोग एक के ऊपर एक चढ़ते नजर आ रहे थे कोई तम्बू पर चढ़ा था तो कोई किसी के कंधों पर, मंच के चारों तरफ से लगी बैरिकेटिंग और जालियां ध्वस्त होने लगी. मंच की तरफ जाने वाली गैलरी में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल लगा दी गई और धक्का मुक्की से टूट चुकी बैरियर के आगे अब पुलिस लाठी लिए बैरियर बनकर खड़ी हो गई लेकिन यह सब भीड़ को रोकने के लिए नाकाफी इन्तेजामत थे.

महोत्सव में उमड़ी भीड़, सभी कुर्सियाँ फूल

पढें-Maharajganj Mahotsav: पास की चिंता बेकार, आपकी भी कुर्सी है तैयार, रात में भी युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी- देखिए अबतक की तैयारी

भीड़ में से लड़कियों और बच्चों को रेस्क्यू करती पुलिस

महोत्सव में जान फूंक एडीएम पंकज वर्मा का ख्वाब टूट गया उनके सपने थे कि मैं भी आराम से सोफे पर बैठकर कार्यक्रम का आनन्द उठाऊंगा. लेकिन भीड़ ने इनके इस ख्वाब को ख्वाब बना दिया. एडीएम प्रशासन को लेकर खुद टूट चुकी बैरिकेडिंग के पास खड़े रहें, फिर एसपी डॉ कौस्तुभ ने मास्टर प्लान बनाया और भीड़ के बीचों बीच पुलिस की गाड़ी साईरन बजाते चलने लगी जिससे भीड़ पीछे हटने लगी.

भीड़ को मैनेज करने में जुटे पुलिस और एडीएम पंकज वर्मा

एडीएम भी भीड़ के आगे लोगों को सब्र बंधाते नजर आए इस बीच कई पुलिसकर्मियों से लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीँ पुलिस का एक अच्छा काम भी नजर आया भीड़ में फंसी महिलाओं और बच्चो का रेस्क्यू करके निकाला गया.

भीड़ के बीच फंसी महिला

प्रशासन की मुस्तैदी और कड़ी सुरक्षा से कोई भी अप्रिय घटना नही घटी कार्यक्रम बड़े ही शानदार और भव्य रूप में सम्पन्न हुआ. एडीएम पंकज वर्मा की कड़ी मेहनत इस पूरे महोत्सव में देखने लायक था और अब इनकी तारीफ जिला प्रशासन समेत राजनीतिक दल के लोग भी करते नजर आए हैं.

You missed

error: Content is protected !!