महराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव में शुक्रवार की देर रात हत्या के दस माह पुराने मामले को लेकर दो पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुई. इस घटना में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
आधी रात को मौकाए वारदात पर पहुँची यूपीटीवी टीम की देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
चनकौली गांव में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे जो हिंसक विवाद हुआ, उससे गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर में आग लगा दिया. छह माह पहले 23 नवंबर को राजेश नाम के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. उस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था. एसपी ने बताया कि आरोपित जमानत पर छूट कर घर आए हैं, शुक्रवार को उसी मामले में न्यायालय में सुनवाई थी जहां दोनों पक्ष के लोग कोर्ट पहुंचे थे.
वहां अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते मुकदमा में अगली तारीख पड़ गई. दोनों पक्षों के बीच आज रात में फिर कहासुनी के बाद विवाद हो गया एसपी ने बताया कि यह विवाद पहले महिलाओं से शुरू हुआ था. आरोप लगाया जा रहा है आरोपित पक्ष के लोगों ने मृतक राजेश के परिजनों पर धारदार हथियार से हमला भी किया है. इस घटना में मृतक राजेश की पत्नी सहजामी देवी (55), बहू सीमा (27), बेटा शेषमणि, विवेक व पुरन घायल हो गए हैं. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार थाने की पुलिस के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था. पुलिस ने स्थिति अपने नियंत्रण में ले लिया कुछ संदिग्धों को पुलिस ने बैठा लिया, जिन्हे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने झड़प किया है. घटनास्थल पर एसपी डॉ कौस्तुभ, एएसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य भी पहुंच गए हैं अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं गाँव पुलिस छावनी में तब्दील है.