फरेंदा क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र इस समय प्रदेश की बड़ी सुर्खियों में हैं, एक व्यक्ति की नदी में डूबने की सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ फरेंदा ने अपने कपड़े उतार रेस्क्यू करने गहरे पानी में उतरे थे. 

ये थी ख़बर- पॉलिटिकल स्टंट पर ही नहीं! ‘जनता’ पुलिस की बहादुरी पर भी लगाती है नारा ..जिंदाबाद.. जिंदाबाद..

महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर कला टोला बगही में एक व्यक्ति की नदी में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. जहाँ फरेंदा क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र पहुंचे थे. नदी के आसपास सैकड़ो की भीड़ थी लेकिन गहरे पानी में उतरने की हिम्मत किसी ने जुटा नही पाया. यह सब देख सीओ ने अपनी वर्दी उतार दी और कुछ तैराक ग्रामीणों को भी लेकर गहरे पानी में उतर गए.

लम्बी छानबीन के बाद नदी में डूबे व्यक्ति को सीओ ने ढूंढ निकाला लेकिन अफसोस उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. सीओ के साहस और पराक्रम की चर्चा पूरे जिले में है, उनकी साहस की यह तस्वीरें सैकड़ो लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया था जिसका एक वीडियो यूपी पुलिस की प्रदेश मुख्यालय से भी ट्वीट कर इनकी साहस को सराहा गया है. इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने सेवा,सुरक्षा, समर्पण का संदेश दिया है.

You missed

error: Content is protected !!