Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/uptvsaug/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
महराजगंज: बस दुर्घटना में नवविवाहित सुनील और कंडक्टर की मौत, चार की हालत गंभीर - uptvsamachar.com

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के पास बाईपास पर सोमवार की देर रात्रि गोरखपुर से सोनौली की तरफ आ रही सवारी भर कर बस, तभी सोनौली से गोरखपुर की तरफ से प्लसर सवार को सामने देख अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे 20 फिट खाई में गिर गई जहां सटे चारदीवारी में जाकर सट गयी उसी में प्लसर सवार बस के आगे का दक्षिणी पहिया व दीवाल चीपकर दर्दनाक मौत हो गयी थी। रात का मंजर चीख पुकार व लोगों का विलाप, रोना से लोगों की भीड़ जमा हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजकर इलाज शुरू कराया। वहीं बस में निचे दबे कन्डेक्टर की हालत नाज़ुक देख इलाज हेतु महराजगंज से गोरखपुर भेज दिया जो मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर बस व चारदीवारी में चिपके प्लसर वाहन के बीच से बाइक चालक के शव को निकालकर पीएम हेतु कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- “ख़बर का असर” अपहरण के दर्ज मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए बाप ने 4.50 लाख में बेची थी जमीन, विचौलियों पर मुकदमा दर्ज
मृतक बाइक चालक की पहचान सुनील साहनी (22) वर्ष पुत्र दुक्खी साहनी निवासी लक्ष्मीनगर जारा थाना कोतवाली सोनौली, दूसरे मृतक बस परिचालक सुनील चौधरी 46 वर्ष निवासी वार्ड नं 21 राजेन्द्र नगर नौतनवां के रूप में हुई।वही
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चारों तरफ घायलों के करूणवंद्रन ,चीख पुकार से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसमे ज़मीर पुत्र अमीरूल्लाह (22) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, शमीम पुत्र मुनरफी (35) वर्ष निवासी नेपाल, बस चालक लालसा पुत्र बनारसी(50) वर्ष निवासी बनरहवा सोनौली, नीता पत्नी घनश्याम (50) वर्ष निवासी महमूदापुर थाना कोल्हुई की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में भोला पुत्र घनश्याम (30) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, सुमन नियूपानी पुत्र भीम लाल नियूपानी (21) वर्ष निवासी भैरहवा नेपाल, रसीद पुत्र अब्बास (25) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, लल्लन पुत्र भोलाराम (30) वर्ष निवासी बरवरिया थाना रानीपुर मऊ जिला रामपुर, जयप्रकाश यादव पुत्र हरीफा (40) वर्ष निवासी दुल्हापुर, गाजीपुर, शैलेन्द्र पुत्र जगनरायन (30) वर्ष निवासी करूआवल थाना कोल्हुई का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी में किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि बस पलटने की सूचना पर पुलिस पहुंचकर कर सभी घायलों का लक्ष्मीपुर में प्राथमिक इलाज कराते हुए पांच गंभीर को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी, वहीं दूसरी तरफ बस कंडेक्टर की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

ये भी पढ़ें- महराजगंज: स्कूल जा रही तीन वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला! तफ्तीश में निकली अफ़वाह

एक वर्ष पहले हुई थी मृतक सुनील सहानी की शादी

22 वर्ष की उम्र में सुनील सहानी की दुनिया छोड़कर चले जाने से पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही मृतक के साथी संजय यादव ने बताया की सुनील अपने मौसी के घर से मुंबई रोजी रोटी के लिए जाने वाला था अभी इसकी शादी एक साल पहले हुई है बच्चे नही है लेकिन इनकी पत्नी घर पर रहती है और इन्ही के कमाई से घर परिवार चलता था इस घटना से पुरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है इस घर पर अब अर्थिक संकट भी पड़ चुका सुनील बहुत ही नेक और इमानदार था जिसकी इस घटना में मृत हो गई है ।

You missed

error: Content is protected !!