आरोपी ने गोरखपुर नगर निगम द्वारा वार्ड के नाम बदले जाने पर की थी आपत्तिजनक ट्वीट
गोरखपुर : नगर निगम के वार्डों के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के गीडा थाना इलाके में रहने वाला नौसढ़ निवासी भोला राम नगर निगम का नाम बदले जाने से खुश नहीं था. इसलिए उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की , साथ ही उसे कई बार अपने पेज पर शेयर भी किया.
ये भी पढ़ें : महराजगंज: बस दुर्घटना में नवविवाहित सुनील और कंडक्टर की मौत, चार की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक भोला राम जिस इलाके में रहता है उसका नाम नौसढ़ है जिसे बदलकर मत्स्येंद्र नगर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि भोला राम इस बात से खुश नहीं था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पिछले दिनों गोरखपुर नगर निगम ने परिसीमन के बाद करीब 50 वार्डों के नाम बदलने का एलान कर दिया था. गोरखपुर में पहले 70 वार्ड थे लेकिन परिसीमन के बाद 10 वार्ड बढ़ाए गए और अब गोरखपुर में 80 वार्ड हैं.
ये भी पढ़ें : “ख़बर का असर” अपहरण के दर्ज मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए बाप ने 4.50 लाख में बेची थी जमीन, विचौलियों पर मुकदमा दर्ज
निगम ने ज्यादातर वार्ड का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के नाम पर रखा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी के बलिया के रहने वाले सुरेंद्र यादव नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. आरोपी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता बृजेश सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें : महराजगंज: स्कूल जा रही तीन वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला! तफ्तीश में निकली अफ़वाह