पूर्वांचल के किसानों का हाल बेहाल है, बारिश न होने से उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है उनकी जमां पूंजी भी निकल पाना शायद असम्भव नजर आ रहा है. इसी से पीड़ित एक किसान ने अपनी फसल जोत दी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढें- गोरखपुर: नौकर ने किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, परिवार संग बाहर था मालिक

महराजगंज: अड्डा बाजार क्षेत्र के कजरी ग्राम सभा के खिरियहवा टोला के किसान ने बारिश न होने से तंग आकर धान की फसल पर ट्रेक्टर चलवा कर उसकी जुताई करवा दी फिर चैन की सांस ली। किसान का कहना है कि वह फसल जब लहलहाती थी तो वह देखकर गदगद हो जाता था किन्तु फसल को सूखा देखकर वह दो बार खेत में रो दिया।

 

 

किसान झिनक चौहान का कहना है कि उसके पास जितना जमा पूंजी था उससे धान की खेती किया था और पानी चला कर फसल को बचाता रहा। पर पैसे के आभाव में उससे सूखी फसल देखी नही जा रही थी इसलिए उसमे निर्णय लिया कि रोहिन नदी के किनारे लगभग 50 डिस्मिल धान की फसल पर अब वह ट्रेक्टर से जुताई करा देगा,जिससे वह सूखे फसल के दर्द को ना देख सके और अब वह उसमें सब्जी लगायेगा। झिनक ने शुक्रवार को ट्रेक्टर से धान के फसल को जुतवा दिया।

You missed

error: Content is protected !!