अश्लील बातें गन्दी वीडियो और गन्दी चैटिंग आपको पहले अपना दीवाना बनाएगी फिर आप अपना काम धाम छोड़ उसके ऑनलाइन आने की इंतजारी करेंगे. और फिर रात भर बातें होंगी बात वीडियो कॉल तक पहुंचेगा आप अपनी कामुखता जताएंगे वीडियो कॉल पर आएंगे और यहीं से बर्बादी शुरू.
ये भी पढें- गोरखपुर: नौकर ने किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, परिवार संग बाहर था मालिक
हनी ट्रैप के शिकारी आपके इंतजार में है आप जैसे ही शिकारी के जाल में आये आप अपनी जमा पूंजी उसकी एक इशारे पर लुटाने लगेंगे. ऐसे कई मामले पुलिस की साइबर शाखा पहुंच रही है. जिसमे ज्यादातर लोग हनी ट्रैप के शिकार हो रहे हैं, लोग पहले अनजान व्यक्ति के आये मैसेज के प्रोफाइल फोटो को देखेंगे जिसमे लड़की दिखेगी इतना देखते ही आप सोचेंगे चाहे जैसे भी इससे बात हो जाए.
ये भी पढें- महिला पर किया अटैक फिर रहस्यमय तरीके से गायब! गांव मुहल्ले में घूम रहे ऐसे भिखारियों से रहें सावधान
बात शुरू होने के बाद जब मामला वीडियो कॉल तक पहुंचेगा तो पहले वो आपके कपड़े निकलवायेगी फिर काल पर आएगी, आपकी हरकतों और उसकी हरकतों को वो रिकार्ड करती जाएगी. फिर आपसे ब्लैकमेलिंग शुरू हो जाएगी. वो आपके फोन से आपके तमाम रिश्तेदारों के नम्बर और फेसबुक पर आपके दोस्तों से भी दोस्ती कर बैठेगा. फिर आपकी वही वीडियो आपके रिश्तेदारों और दोस्तो के पास भेजा जाएगा जिससे आप उसके हुक्म के गुलाम बनते जाएंगे. आपकी इज्जत सम्मान सब वारा का न्यारा.
हनी ट्रैप के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के विषय मे जानकारी ।@maharajganjpol @Cyberdost pic.twitter.com/q0tUfORqld
— Vishwajeet pandey (@VishwajeetCyber) August 28, 2022
महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में कार्यालय में तैनात साइबर सेल के पुलिसकर्मी विश्वजीत पांडेय ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसी सम्बंधित एक जानकारी साझा किया है जिससे आप इन अनहोनी घटनाओं से बच सकते हैं. इसमे साइबर अपराध से जुड़े कई ज्ञानवर्धक जानकारियां साझा की गई है जिससे आप अनहोनी घटनाओं से बच सकते हैं.