महराजगंज: जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर गोरक्षनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जिला पुलिस सक्रिय हो गई। साइबर टीम की मदद से जिला पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है। बता दें साइबर टीम व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज आतिश कुमार के सफल नेतृत्व मे आज दिनाँक 22.08.2022 को जनपद की साइबर सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा फेसबुक आईडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त होने वाला 02 अदद् मोबाइल सेट व एक अदद् सिम कार्ड बरामद किया गया ।
पुलिस ने की पूछताछ
बसालत अली नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में स्क्रीन शॉट साइबर सेल को प्राप्त हुआ, जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा की गई। जाँच के क्रम में बसालत अली को बुलाकर पूछताछ की गई तो बसालत अली द्वारा बताया गया कि यह कार्य मेरे द्वारा नहीं किया गया है ।
महराजगंज साइबर सेल में कांस्टेबल विश्वजीत पाण्डेय ने इस प्रकरण में अपनी दक्षता दिखाते हुए मामले की गम्भीरता से जांच किया , साइबर क्राइम में महारथ हासिल विश्वजीत ने इस मामले को परत दर परत कुरेद कर रख दिया.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: इंडो नेपाल सीमा से एक नेपाली महिला गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
साइबर सेल द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुये उक्त फर्जी फेसबुक आईडी का विवरण साइबर सेल द्वारा फेसबुक से प्राप्त किया, जिससे घटना/ फर्जी फेसबुक आईडी में प्रयुक्त होने वाले मोंबाइल नम्बर के संबन्ध में पता चला। मोबाइल नम्बर धारक से पूछताछ की गई तो मोबाइल नम्बर धारक द्वारा बताया गया कि यह नम्बर मुबारक अली पुत्र नूरमोहमम्द निवासी मटिहनियाँ थाना कोतवाली जनपद महराजगंज मेरे नाम से सिम निकलवाकर चला रहा है।
इसके बाद मुबारक अली से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि वह बसालत अली (जिसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना) से दो साल पहले 40,000.00 रुपये बिजली का बिल जमा करने के नाम पर लिया था। जिसको बसालत अली बार-बार मुझसे माँगता था। इसलिय उसे फँसाने के लिये मैने दुसरे के नाम से फर्जी सिम निकलवाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी व आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे बसालत अली फँस जाये ।
ये भी पढ़ें- महराजगंज: इस पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों पर हुई थी कार्रवाई, एक बार फिर तस्करी को लेकर चर्चा में ये क्षेत्र
अभियुक्त द्वारा किया गया यह निन्दनिय कार्य दण्डनिय अपराध है। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल जिसके द्वारा फेसबुक आईडी बनाई व सिम कार्ड डालकर फेसबुक ओटीपी प्राप्त करने वाला मोबाइल सेट व घटना में प्रयुक्त एक अदद सिम कार्ड बरामद कर थाना कोतवाली मे सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।