इंडोनेपाल के सोनौली सीमा पर भारत से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी और आव्रजन ( इमीग्रेशन ) अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है . उसके पास से फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए .

ये भी पढ़ें-महराजगंज: डायल 112 पर बहन से छेड़छाड़ की सूचना, मामला थाने में पहुँचा तो खुली पोल

सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है जो भारत के पासपोर्ट और उसे हांगकांग भेजने के फिराक में था . वहीं इमीग्रेशन के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है .

नेपाली महिला के पास मिले फर्जी तरीके से बनाए भारतीय डॉक्यूमेंट्स में भारत – नेपाल की सोनौली सीमा पर शनिवार देर रात दिल्ली से मैत्री बस काठमांडू जा रही थी . एसएसबी और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इस बस में यात्रियों और सामानों की जांच की तो एक नेपाली महिला के पास से भारतीय दस्तावेज बरामद हुए . इन दस्तावेजों में फर्जी तरकी के बनाए भारतीय पासपोर्ट , आधार कार्ड , वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे कागजात मिले हैं.

You missed

error: Content is protected !!