महराजगंज: आम आदमी पर जब अत्याचार होता है और उसे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, उस वक्त लोकतंत्र के चौथे स्तंभ गरीब मजलूम को न्याय दिलाने के लिए शासन और प्रशासन की आँखों में आँखे डालकर सवाल करते हैं और उसे न्याय दिलाते हैं.

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित यूपीटीवी समाचार का पांच दिवसीय संगोष्ठी का आज अंतिम दिन था. इस पाँच दिनों के भीतर हमनें नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, एसएसबी कमांडेट एल०पी० उपाध्याय , महराजगंज जिलाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल समेत कई अधिकारियों व समाजसेवियों का साक्षात्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-महराजगंज: जिले के इन 3 यंगस्टर अफसरों ने की UPTV कार्यालय पर धमाकेदार इंट्री- ऐतिहासिक साक्षात्कार

आज स्वतंत्रता दिवस है ऐसे में हमारे जनपदीय कार्यालय पर झंडारोहण करने “प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज” की टीम आमंत्रित थी, वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी ने कार्यालय पर झंडारोहण कर उपस्थित लोगों को सम्बोधन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यालय पर पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ हुआ.

महराजगंज अपर उप जिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा को बुके और बैच लगाकर यूपीटीवी के पत्रकार अरुण कुमार ने किया , दूसरे अतिथि- रमा इलेक्ट्रॉनिक इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक श्री अनिल रॉय को बुके और बैच लगाकर आशीष सोनी ने स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी व उनकी टीम श्री राहुल त्रिपाठी, श्री अमितेश त्रिपाठी, श्री सुनील पांडेय, श्री अंगद शर्मा का स्वागत अपर उप जिलाधिकारी व श्री अनिल रॉय ने किया. सभी ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम की खूब सराहना की और यूपीटीवी समाचार के अनुभवी पत्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें-महराजगंज पीजी कॉलेज के शिक्षक ने प्रयागराज कवि सम्मेलन में दिखाई अपनी प्रतिभा

इस कार्यक्रम में पत्रकार साथी- अरुण कुमार, जितेंद्र वर्मा, भानु तिवारी, प्रिंस मिश्रा, किशन गुप्ता, गोपाल वर्मा, दिव्य मद्धेशिया, कुशल खरवार, शैलेष, वैभव सिंह, अभय वर्मा, रवींद्र(यूपीटीवी कैमरामैन) आदि लोग उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!