उत्तरप्रदेश: गिट्टी चोरी के मामले में MSME मंत्री राकेश सचान को दोषी करार,कोर्ट में सरेंडर के बाद गायब,
यूपी सरकार में मंत्री को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार देगी हजारों रुपए इनाम और सर्टिफिकेट, “काम बड़ा आसान” पढ़िए क्या करना होगा
कानपुर में मंत्री राकेश सचान से जुड़ा बड़ा मामला गिट्टी चोरी के 35 साल पुराने मामले में सुनवाई पूरी, सुनवाई के बाद ACMM-3 कोर्ट ने आदेश सुरक्षित किया है. आदेश सुरक्षित होते ही कोर्ट से निकल भागे मंत्री राकेश सचान.
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की जब्त की गई जमीन पर फ्लैट खरीदने वालों की मची होड़,हर फ्लैट पर सैकड़ों दावेदार
मंत्री राकेश सचान के वकील पर गंभीर आरोप जज से आदेश की कॉपी छीनकर भागने का आरोप, राकेश सचान पर गिट्टी चोरी का मुकदमा चल रहा था जिसमें सजा की आशंका में कोर्ट से भागे मंत्री राकेश सचान मंत्री और उनके वकील की हरकत से अफरा-तफरी मच गई.यूपी सरकार में मंत्री और भोगनीपुर से MLA हैं सचान
ये मामला तब का है जब सचान रेलवे ठेकेदार थे।