प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर के नजदीक स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स)’ का उद्घाटन किया।
देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज से भारतीय कम्पनियों को देश मे ही इसकी सेवा मिल सकेगी।प्रधानमंत्री ने एकीकृत नियामक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला रखी।प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने ममंच को सम्बोधित किया तो जनपद वासियो ने इसे गौरवपूर्ण पल बताकर प्रसन्नता व्यक्त की।
भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज के उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन मे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युग पुरुष कहा।वित्त राज्यमंत्री ने आईआईबीएक्स का लक्ष्य दिवास्वपन था लेकिन प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान जो सोचा उसे पूरा किया।अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा के बारे किसी ने नही सोचा।प्रधानमंत्री ने की दूरदर्शीता बेहतर नायक सिद्ध करता है।उन्होने कहा कि जंग लगी बेड़ियो को तोड़ते हुए सिंगापुर हांगकांग लंदन स्थित वित्तीय सेवा के समान उन्नति केन्द्र की स्थापना की कड़ी मे देखना चाहिए।श्री चौधरी ने कहा गिफ्ट सिटी पूरी क्षमता से कार्य करेगा तो पीएम को युग पुरुष के रुप णे स्थापित करेगा।
गिफ्ट सिटी का उद्देश्य भारत को वित्तीय प्रवाह के प्रवेश द्वार के रुप मे स्थापित करना है।वित्त राज्यमंत्री पंकज चोधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार होते देख रहा हू।वित्तीय राज्यमंत्री के सम्बोधन को सुन जनपदवासी काफी प्रसन्नचित नजर आये।

You missed

error: Content is protected !!