Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Silence S01 Plus में पुश टू पास मोड दिया गया है, जिसमें यूजर्स लगभग 109 किमी प्रति घंटे की स्पीड पा सकते हैं जो कि ओवरटेक करते समय काम आता है।

Silence ने यूके में नया Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह लोकप्रिय S01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पोर्टियर वर्जन है। इस नए ई-स्कूटर के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में अब कुल 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं, जो कि S01 Plus, S01 Urban, S01 Connected, S02 Urban, S02 Business और S02 Business Plus हैं। आइए Silence के इस नए Silence S01 Plus Electric Scooter के बारे में जानते हैं।

2022 में सिर्फ लिमिटेड नंबर में Silence S01 Plusइलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे। यूजर्स अपने S01+ को कंपनी की वेबसाइट पर पहले से ही बुक कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो S01+  स्कूटर की कीमत £6,795 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 6.50 लाख रुपये है। वहीं इसे 47 महीने की अवधि के लिए ईएमआई पर करीबन £124.26 यानी कि लगभग 12 हजार रुपये बैठती है।

You missed

error: Content is protected !!