परतावल संवाददाता :

श्यामदेउरवा : श्यामदेउरवा क्षेत्र के रुद्रपुर भलुहि में स्तिथ विश्व शांति निकेतन महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए. फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया. परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता निर्भय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया.

स्मार्टफोन पाकर छात्र – छात्राओं के खिले चेहरे

निर्भय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है. महाविद्यालय के निदेशक डा० सुरेश चंद पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं. चंद्रकांत पाण्डेय ने कहा कि छात्र- छात्राये स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं. इस अवसर पर कालेज के 58 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए.

 ये भी पढ़ें : महराजगंज : विद्यालय के ठीक सामने जलजमाव ,संक्रामक रोग की आशंका

इस अवसर पर डॉ० सुरेश चंद्र पाण्डेय, डॉ० चंद्रकांत पाण्डेय, ग्राम प्रधान मुनीब सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सन्तोष जायसवाल, अनिल यादव, जमील, सहरे, बागेश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.

You missed

error: Content is protected !!