महराजगंज (सिंदुरिया ) : मिठौरा ब्लाक के ग्रामसभा पतरेंगवा में सड़क के किनारे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास ही ग्राम सभा का गंदा पानी नाली के रास्ते निकलकर विद्यालय के पास इकट्ठा हो रहा है. जिससे विद्यालय के पास बड़े-बड़े घास फूस उग गए हैं , जो डेंगू और मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा है. जल जमाव के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी का खतरा बढ़ रहा है.
सिंदुरिया – महराजगंज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास ही गड्ढे में लगा गन्दा पानी
ज्ञात हो कि सिंदुरिया – महाराजगंज मार्ग पर उत्तर दिशा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवस्थित है उसके ठीक सामने ग्रामसभा का गंदा पानी नालियों के रास्ते आकर इकट्ठा हो रहा है. पानी इकट्ठा होने से वहां घास – फूस काफी मात्रा में उगे हुए हैं. जल जमाव होने के कारण संक्रामक मच्छर काफ़ी मात्रा में पैदा हो रहे हैं और दिन में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को काट रहे हैं जिससे डेंगू व मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है. जल – जमाव के कारण मच्छरों और मच्छरों के काटने से होने वाली संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें : महराजगंज: विभागीय सेटिंग से बिना भूमि के ही डकारा पीएम आवास, अब कोर्ट के आदेश से खाली होगी कब्जा की गई भूमि-
ऐसे में ग्रामवासी शैलेश, पीयूष सिंह, मुबारक अली, लालू, संतराज मुंशी,प्रह्लाद,नरेश,रोहित,सोहन,दुर्गा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल के पास हो रहे जलजमाव को समाप्त कर नाली बनाने की सरकार से मांग की है.
वही मिठौरा एडीओ पंचायत से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण की जानकारी नही है जांच कर सफाई करने के निर्देश दिए जाएंगे