पिपराइच संवाददाता :- विकास तिवारी 

पिपराइच : मोटेश्वरनाथ शिव सेवक समिति पिपराइच के तत्वावधान में सोमवार को भक्तों नें मोटेशिव मंदिर परिसर तथा भीम सरोवर पर कार्तिक पूर्णिमा के शाम देव दीपावली मनाया. क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह, पं० दीनानाथ पांण्डेय के वैदिक मंत्रों के साथ भोले नाथ, मां लक्ष्मी ,मां गंगा आदि देवी देवताओं का पूजन करने के बाद 51 हजार दीप समूह जलाया गया. जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा. मंदिर महंत संतोष गिरी के नेतृत्व में नगर पंचायत पिपराइच तथा ताज पिपरा सहित अनेक गांव की महिलाओं के सहयोग से करीब 51 हजार से अधिक दीपों को जलाया गया. भक्तों नें देवताओं की आरती उतारी तथा नगर, क्षेत्र व समाज के कल्याण की कामना की.

आरती करते विधायक व भक्तगण

विधायक महेंद्र पाल सिंह नें मदिर महंत द्वारा आयोजित इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि देव दीपावली के दिन दीपक जलाने का बहुत बड़ा महत्व है. भोलेनाथ नें असूरों पर आज ही के दिन विजय हासिल किया था. जो देवताओं के लिए बड़ी जीत थी. समाज के बीच फैले अंधेरा या अपने भीतर बैठे कालीमा को दूर भगाने के लिए एक दीपक जैसा प्रकाश ही अधिक है. दीप श्रृंखला भी हमें संदेश दे रहा कि अंधकार को क्यों धिक्कारे बेहतर है एक दीप जला लें.

ये भी पढ़ें : विद्यालय के ठीक सामने जलजमाव ,संक्रामक रोग की आशंका

इस अवसर पर मनीष रामरायका, मंदिर महंत संतोष गिरी , आनन्द शाही, ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, रवि रामरायका, आनन्द त्रिपाठी, उत्तम जोशी, अभिषेक रामरायका , नागर चौरसिया सहित क्षेत्रीय गांव की महिलाएं व भक्त गण मौजूद रहे.

You missed

error: Content is protected !!